Nana Patekar slaps a boy : फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने वाराणसी में शूटिंग के दौरान एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने नाना पाटेकर की इस हरकत के लिए जमकर आलोचना की है। इसके अलावा आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
क्या है मामला..
दरअसल, मंगलवार 14 नवंबर 2023 को वाराणसी में एक्टर नाना पाटेकर अपनी फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग कर रहे थे। दशाश्वमेध घाट के पास फिल्म की शूटिंग के दौरान एक फैन अचानक से एक्टर के पास आकर सेल्फी लेने लगा। जिसके बाद गुस्से से तिलमिलाए नाना पाटेकर ने फैंस के थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं फिल्म के एक क्रू मेंबर ने फैन की गर्दन मरोड़ते हुए उसे साइड कर दिया। इस वीडियो के बाद एक्टर को लोगों ने ट्रोल करना शुरु कर दिया है।
ये भी पढ़ें: भारत Vs न्यूजीलैंड सेमीफाइनल: रोहित का विकेट गिरा, स्कोर 103/1
एफआईआर की उठी मांग
वहीं इस मामले में अमिताभ ठाकुर ने नाना पाटेकर के खिलाफ एफआई आर की मांग की है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि नाना पाटेकर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान सेल्फी ले रहे फैंस को एक जोरदार थप्पड़ जड़कर भगाया। क्रू मेंबर द्वारा उस फैन की गर्दन भी मरोड़ी गई।
वीडियो को देखने से स्पष्ट है कि यह एक आपराधिक कृत्य है। उन्होंने कहा कि इस अपराध की गंभीरता इस कारण और बढ़ जाती है कि यह समाज में एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त एक सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार द्वारा किया गया अपराधिक कार्य है। अमिताभ ठाकुर ने इस घटना की सामाजिक रूप से अतीत गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की मांग की है।
ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल आज, अब होगी रोहित-कोहली की असली परीक्षा, जानें क्या है टीम इंडिया का फियर ऑफ फेल्योर?
नेटीजंस हुए नाराज
बता दें कि फिल्म ‘जर्नी’ का निर्देशन ‘गदर 2’ फेम अनिल शर्मा कर रहे हैं। उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और यह बाप बेटे के रिश्ते पर आधारित कहानी है। फिलहाल यह वीडियो देखकर नेटीजंस नाराज हो रहे हैं। एक यूजर का कहना था, ‘साहब, आम लोगों को भी इज्जत दीजिए।
देखें video :
View this post on Instagram
ये भी पढ़े : अब्दुल रज्जाक के बयान ने पाकिस्तान क्रिकेटर्स को किया शर्मसार..कहा माफी मांगो
अगर आपको ये खबर पसंद आई तो शेयर जरुर करें।
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।