क्या नाना पाटेकर ने सच में मारा था फैन को थप्पड़…किशोर का आया बयान

एक्टर नाना पाटेकर के थप्पड़ वाले मामाले एक और नया मोड़ आ गया है। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान थप्पड़ खाने वाले किशोर का बयान अब सामाने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद फिल्मकार अनिल शर्मा ने कहा था कि नाना पाटेकर ने किशोर को मारा नहीं था, बल्कि उनकी फिल्म का हिस्सा है।

0
265

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर के थप्पड़ वाले मामाले एक और नया मोड़ आ गया है। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान थप्पड़ खाने वाले किशोर का बयान अब सामाने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद फिल्मकार अनिल शर्मा ने कहा था कि नाना पाटेकर ने किशोर को मारा नहीं था, बल्कि यह उनकी आगामी फिल्म ‘जर्नी’ का एक हिस्सा है। लेकिन उनके इस बयान के बाद राज सोनकर नामक युवक ने इस मामले पर कहा कि नाना पाटेकर ने उन्हें मारा था।

क्या कहा युवक ने

राज सोनकर ने कहा कि,  “मैं वही किशोर हूं जिसे थप्पड़ पड़ा था। मै स्नान करने गया था, मैने देखा कि वहां शूटिंग चल रही है। मैंने वेट किया…वो (नाना पाटेकर) आए। उन्होंने मुझे फोटो नहीं दिया और मारकर भगा दिया। यह कोई फिल्म का सीन नहीं था, मुझे कोई रोल नहीं मिला था। इस घटना से मेरी बेइज्जती हुई है।“

किशोर से जब पूछा गया कि क्या नानापाटेकर ने उन्हें बुलाया था, तो इस पर किशोर ने कहा, “नहीं उन्होंने मुझे नहीं बुलाया था। मार खाने के बाद मैं वहां से चला गया था। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। अब मैं क्या उन्हें सेलिब्रेटी मानूंगा उन्होंने मार तो दिया ही मुझे।“

ये भी पढ़े : 4 दिन की कमाई मात्र से फिल्म ने निकाली अपनी लागत, आगे देखिये टाइगर’3’ और क्या कमाल दिखाएगी…पढ़े पूरी खबर

क्या है मामला

दरअसल, एक्टर नाना पाटेकर इन दिनों वाराणसी में डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान अचानक एक लड़का नाना के सामने आकर सेल्फी लेने लगता है। इस बीच गुस्साए एक्टर ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। नाना के द्वारा फैंस को थप्पड़ लगाने की खूब आलोचना हो रही है। इस पूरे मामले पर अब नाना पाटेकर ने सफाई देते हुए उस फैंस से माफी मांगी है।

नाना पाटेकर ने मांगी माफी
इस घटना के वायरल वीडियो पर नाना पाटेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और वीडियो जारी करके माफी मांगी है। वीडियो में उन्होंने बताया कि उस दिन वास्तव में सेट पर क्या हुआ था। नाना ने कहा, ‘नमस्कार, देखिए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मैंने किसी बच्चे को थप्पड़ मारा है। दरअसल, थप्पड़ मारने वाला सीक्वेंस हमारे फिल्म का एक हिस्सा है।

ये भी पढ़े : बिगबॉस में हुआ अंकिता लोखंडे का प्रेगनेंसी टेस्ट, क्या अब शो से बेबी प्लान करके निकलेगा कपल?

इस सीक्वेंस के एक रिहर्सल में मैंने एक टोपी पहनी है और एक बंदा मुझे मेरे पीछे से कहता है कि ये बूढ़ा टोपी बेचनी है क्या? जब वह सामने की तरफ आता है तो मैं उसे पकड़ता हूं और मारता हूं, मैं उससे कहता हूं बदतमीजी मत करो, तमीज से पेश आओ, यह तरीका ठीक नहीं है और वह भाग जाता है।

अब एक रिहर्सल करने के बाद हम दूसरी रिहर्सलकरने जा रहे थे। डायरेक्टर ने कहा और एक बार करते हैं, शुरू करो नाना… तो हम शुरू ही करने वाले थे कि इतने में ये जो बच्चा वीडियो में है वह पीछे से अंदर आ गया, अब हमें तो मालूम नहीं था कि यह कौन है। हमें तो लगा वह हमारी टीम का मेंबर है और मैंने सीन के हिसाब से उसे एक टपली मारते हुए कहा- बदतमीजी मत करो और निकलो यहां से।’

उन्होंने आगे कहा, ‘थप्पड़ मारने के बाद, पता चला यह जो बंदा बीच में आ गया था, वह हमारा बंदा तो है ही नहीं, वह कोई और दिख रहा है, तो हम उनको बुलाने जा रहे थे, तब तक वह भाग गया।

उन्होंने कहा कि, हमने कभी फोटो के लिए किसी को मना नहीं किया है। ऐसा हम कभी नहीं करते हैं। हजारों लोग फोटो खींचते भी हैं। हमको नहीं पता कौन-कैसे बीच में आ गया। यदि किसी को भी इस बात का बुरा लगा है गलतफहमी हुई है तो हमें माफ कर दो। हम माफी मांगते हैं।

ये भी पढ़े : Koffee with Karan 8 : सारा अली खान की मां के किरदार पर करीना ने दिया चौकाने वाला बयान

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।