एक्टर नाना पाटेकर ने video जारी कर मांगी माफी, कहा..गलती से हुआ..पढ़े पूरी खबर

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर का हाल ही में एक फैंस को थप्पड़ मारने वाला वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्टर की जमकर आलोचना हो रही है। इस घटना के वायरल वीडियो पर नाना पाटेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और वीडियो जारी करके माफी मांगी है।

0
364

Nana patekar apologize : बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर का हाल ही में एक फैंस को थप्पड़ मारने वाला वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्टर की जमकर आलोचना हो रही है। फिलहाल, इस घटना पर एक्टर ने अपनी गलती स्वीकारते हुए सोशल मीडिया पर मांफी मांग ली है। नाना का यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

क्या है मामला

दरअसल, एक्टर नाना पाटेकर इन दिनों वाराणसी में डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान अचानक एक लड़का नाना के सामने आकर सेल्फी लेने लगता है। इस बीच गुस्साए एक्टर ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। नाना के द्वारा फैंस को थप्पड़ लगाने की खूब आलोचना हो रही है। इस पूरे मामले पर अब नाना पाटेकर ने सफाई देते हुए उस फैंस से माफी मांगी है।

ये भी पढ़े : छठ पर्व पर जा रहे थे घर, बस में आग लगने से बाल-बाल बचे 80 लोग..सब कुछ जल कर खाक

नाना पाटेकर ने मांगी माफी
इस घटना के वायरल वीडियो पर नाना पाटेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और वीडियो जारी करके माफी मांगी है। वीडियो में उन्होंने बताया कि उस दिन वास्तव में सेट पर क्या हुआ था। नाना ने कहा, ‘नमस्कार, देखिए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मैंने किसी बच्चे को थप्पड़ मारा है। दरअसल, थप्पड़ मारने वाला सीक्वेंस हमारे फिल्म का एक हिस्सा है।

इस सीक्वेंस के एक रिहर्सल में मैंने एक टोपी पहनी है और एक बंदा मुझे मेरे पीछे से कहता है कि ये बूढ़ा टोपी बेचनी है क्या? जब वह सामने की तरफ आता है तो मैं उसे पकड़ता हूं और मारता हूं, मैं उससे कहता हूं बदतमीजी मत करो, तमीज से पेश आओ, यह तरीका ठीक नहीं है और वह भाग जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nana Patekar (@iamnanapatekar)

ये भी पढ़े : राजस्थान में भाजपा का घोषणा पत्र जारी, 12वीं पास को स्कूटी, KG से PG तक शिक्षा फ्री, जनता पर मेहरबान BJP

अब एक रिहर्सल करने के बाद हम दूसरी रिहर्सलकरने जा रहे थे। डायरेक्टर ने कहा और एक बार करते हैं, शुरू करो नाना… तो हम शुरू ही करने वाले थे कि इतने में ये जो बच्चा वीडियो में है वह पीछे से अंदर आ गया, अब हमें तो मालूम नहीं था कि यह कौन है। हमें तो लगा वह हमारी टीम का मेंबर है और मैंने सीन के हिसाब से उसे एक टपली मारते हुए कहा- बदतमीजी मत करो और निकलो यहां से।’

उन्होंने आगे कहा, ‘थप्पड़ मारने के बाद, पता चला यह जो बंदा बीच में आ गया था, वह हमारा बंदा तो है ही नहीं, वह कोई और दिख रहा है, तो हम उनको बुलाने जा रहे थे, तब तक वह भाग गया।

शायद ये वीडियो उसके किसी दोस्त ने शूट किया होगा। हालांकि हमने कभी फोटो के लिए किसी को मना नहीं किया है। ऐसा हम कभी नहीं करते हैं। हजारों लोग फोटो खींचते भी हैं।

ये भी पढ़े : अब्दुल रज्जाक के बयान ने पाकिस्तान क्रिकेटर्स को किया शर्मसार..कहा माफी मांगो

उन्होंने कहा कि बनारस के घाट और मार्केट पर इतनी भीड़ रहती है, कि यह घटना गलती से हो गई। हमको नहीं पता कौन-कैसे बीच में आ गया। यदि किसी को भी इस बात का बुरा लगा है गलतफहमी हुई है तो हमें माफ कर दो। हम माफी मांगते हैं। हम ऐसे कभी किसी को मारते नहीं हैं’। आज तक ऐसा हमने किया नहीं है। यह जो भी है सभी के आशीर्वाद से है। लोग हमसे इतना प्यार करते हैं और हम इस तरह की हरकत कभी नहीं करेंगे।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nana Patekar (@iamnanapatekar)

उन्होंने कहा कि यहां फिल्म की शूटिंग काफी समय से हो रही है। अभी कुछ 10 या 15 दिन शूटिंग और करेंगे हम। कोई दिक्कत नहीं है।’ लोग मुझे इतना ज्यादा सपोर्ट कर रहे हैं। घाट पर तो आप जानते हैं कितनी ज्यादा भीड़ होती है लेकिन वहां कोई दिक्कत नहीं आती।

ये भी पढ़े : फिल्म ‘ANIMAL’ का नया गाना ‘पापा मेरी जान’ रिलीज…बाप-बेटे के रिश्ते ने किया इमोशनल

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।