एक किताब की वजह से टूटी थी ओम पुरी की दूसरी शादी?

0
510

मुम्बई: ओम पुरी की दूसरी पत्नी नंदिता पुरी की लिखी उनकी जीवनी ‘अनलाइकली हीरो : द स्टोरी ऑफ़  ओम पुरी’ जब 2009 में छपी थी तो उसने ओम पुरी के निजी जीवन में भूचाल ला दिया था। ओम पुरी ने इस बात का बहुत बुरा माना था कि इस किताब में कई महिलाओं से उनके संबंधों को असली नामों के साथ बताया गया था। किताब के अनुसार ओम ने 14 वर्ष की आयु में अपने घर में काम करने वाली एक महिला से यौन संबंध बनाए थे।

बाद में उनके एक और महिला से गहरे निजी और यौन संबंध बने जो उनके बीमार पिता की देखरेख कर रही थी। ओमपुरी का कहना था कि नंदिता ने ये बातें जगज़ाहिर कर उनके चाहने वालों के बीच उनकी छवि को गिरा दिया। ओम को नंदिता से सबसे अधिक नाराज़गी थी घर में काम करने वाली एक महिला के साथ उनके सेक्स संबंधों को लेकर लिखे गए वाकये से।

किताब के मुताबिक़ ये संबंध तब बने थे जब ओम 14 साल के थे। एक इंटरव्यू में ओमपुरी ने कहा था कि उनकी बीवी ने उनके जीवन के पवित्र हिस्से को इस स्तर तक गिरा दिया है कि वो सुनने में घटिया लगता है। उनका कहना था कि हर पति पत्नी में बहुत सारी राजदाराना बातें होती हैं लेकिन उसे आम नहीं किया जाता है।

om-puri

उनका कहना था कि किताब के इस हिस्से ने समाज की नज़रों में उनके आदर को कम कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि नंदिता, ओम के जीवन में तब आईं जब वो 1993 में ‘सिटी ऑफ़ जॉय’ की शूटिंग के दौरान उनका इंटरव्यू लेने पहुंची थीं। उनकी दोस्ती बढ़ी और बाद में दोनों ने शादी कर ली। इससे पहले ओम पुरी अभिनेता अन्नू कपूर की बहन से शादी कर चुके थे लेकिन वो शादी चल नहीं सकी।

om-puri2

ओम पुरी को इस बात पर ऐतराज़ था कि नंदिता ने किताब के प्रकाशन से पहले उन्हें वो किताब पढ़ने तक के लिए नहीं दी। उस समय ओम पुरी ने कहा था कि नंदिता ने उनके विश्वास को तो तोड़ा ही है, साथ ही उन सभी महिलाओं के वास्तविक नाम बता कर उनकी भी छवि खराब की है। बाद में नंदिता ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और मामला पुलिस तक पहुंच गया था। उसके बाद ओम पुरी और नंदिता पुरी अलग हो गए थे।