Bigg Boss 17 highlight : आयशा खान को देख उड़े मुनव्वर फारुखी के रंग…अंकिता-ऐश्वर्या में घमासान

Munawar Faruqui admits his love Ayesha Khan : मेकर्स ने शो में ट्विस्ट डालने के लिए एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री घर में करवाई है। इस वाइल्ड कार्य का सीधा संबंध मुनव्वर फारुखी से बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एक बार फिर से ऐश्वर्या (aishwarya) और अंकिता (ankita lokhande) में भयानक भिड़तं देखी गई है।

0
293

Bigg Boss 17 highlight : बिग बॉस 17 में हर वीक कुछ न कुछ नया होता है। मेकर्स ने शो में ट्विस्ट डालने के लिए एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री घर में करवाई है। इस वाइल्ड कार्य का सीधा संबंध मुनव्वर फारुखी से बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एक बार फिर से ऐश्वर्या (aishwarya) और अंकिता (ankita lokhande) में भयानक भिड़तं देखी गई है। दरअसल, शो के मेकर्स ने बिग बॉस (big boss 17) में होने वाले इस हाई वोल्टेज ड्रामा का प्रोमो (promo) जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Celebrity Breakup 2023 : किसी का टूटा दिल, तो किसी का हुआ तलाक…कुछ ऐसा रहा सितारो का यह साल

बात करते हैं पहले वीडियो की जिसमें मुनव्वर फारुखी की गर्लफ्रेंड आयशा खान (Ayesha Khan) की धमाकेदार एंट्री दिखाई जाती है। आयशा मुनव्वर munawar) की गर्लफ्रेंड हैं या नहीं ये तो अभी तक समझ नहीं आया है। एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा। शो के प्रोमो में दिखाया गया कि, आयशा खान की एंट्री देख मुनव्वर के चेहरे का रंग उड़ जाता है। आयशा मुनव्वर से लगातार सवाल करती हैं, जिसका जवाब मुनव्वर नहीं दे पाते हैं।

प्रोमो में आयशा मुनव्वर से उन चीजों के बारे में सवाल करती है, जिनका उन्होंने उनसे वादा किया था। वहीं, मुनव्वर आयशा से कहते हैं कि वह नज़ीला को डेट करने का नाटक कर रहे थे। आयशा ने मुनव्वर पूछती हैं कि उन्होंने शो में प्रवेश करने से पहले उनसे वास्तव में ‘आई लव यू’ कहा था या नहीं। इस दौरान वहां मौजूद मन्नारा चोपड़ा इस सवाल से पहले तो हैरान नजर आती हैं। लेकिन बाद में उनकी बहस का आनंद लेती हुई नजर आती हैं।

देखें video :

वहीं दूसरे वीडियो में के नील और विकी जैन की तिखी बहस होती दिखाई देती है। जिसके बीच ऐश्वर्या कूद पड़ती है। बाद में ऐश्वर्या और विकी की लड़ाई होने लगती है। बीच में अंकिता ऐश्वराय पर टिप्णी करती नजर आती हैं। जिसके बाद ऐश्वर्या अंकिता से भिड़ जाती हैं, और यह लड़ाई एक भयानक रूप ले लेती है। देखिए वीडियो में….

देखें video :

ये भी पढ़ें : रुबीना दिलैक बनी मां, जुड़वा बेटियों को दिया जन्म, देखें तस्वीरें

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।