धोनी की फिल्म ने पकड़ी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार, जल्द टूटेगा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

446

मुम्बई:  महेंन्द्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने अब तक 82.03 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। तरण ने ट्वीट करके बताया कि ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ ने शुक्रवार को 21.30 करोड़ , शनिवार को 20.60 करोड़, रविवार को 24.10 करोड़, सोमवार को 8.51 करोड़ और मंगलवार को 7.52 करोड़ का बिजनेस किया है।

आपको बता दें धोनी पर बनने वाली यह बायोपिक पहले वीकेंड में 66 करोड़ बटोर कर सुल्तान के बाद इस साल सबसे दमदार ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। बॉक्सऑफिस के पिच पर ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ की रफ्तार देखकर मालूम होता है कि जल्द ही यह फिल्म करोड़ का शतक बना लेगी।

बता दें कि नीरज पांडे की डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 30 सितम्बर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह के अलावा दिशा पटानी, किअरा आडवानी, भूमिका चावला और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में हैं।