‘द नन’ के खौफ से बॉक्स ऑफिस मालामाल, ढेर हुई तीन शानदार भारतीय फिल्में

0
369

मुम्बई: हॉलीवुड की फिल्म ‘कंजूरिंग (Conjuring)’ सीरीज की चौथी फिल्म ‘द नन (The Nun)’ ने तीन भारतीय फिल्मों को मात देते हुए कमाई के मामले में बाजीमार ली है। इस शुक्रवार को तीन हिंदी फिल्में रिलीज हुई और तीनों की बॉक्सऑफिस पर धीमी शुरूआत हुई।

इन तीन फिल्मों में पलटन, लैला मजनू, और गली गुलियां है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को ‘द नन’ ने 9.50 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है। वहीं ‘पलटन’ ने शनिवार को 1.70 करोड़ बटोरे और फिल्म दो दिनों में 2.90 करोड़ रुपये कमा पाई। इम्तियाज अली की रोमांस से भरपूर फिल्म ‘लैला मजनू’ की बात करें तो एकबार फिर दर्शकों ने इम्तियाज को निराश कर दिया। धीमी शुरूआत के साथ फिल्म दो दिनों में केवल 85 लाख रूपये का ही बिजनेस कर पाई है।

ये भी पढ़ें: आधार का सॉफ्टवेयर हुआ हैक, 1 अरब लोगों की जानकारी खतरे में

हालीवुड द नन ने अपनी पिछली तीन फिल्मों की सीरीज को पीछे छोड़ते हुए सबसे बेहतरीन कमाई करनी वाली फिल्म साबित हुई और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस हफ्ते तक और अच्छी कमाई कर रिकॉर्ड बना सकती है। बताते चले मनोज वाजपेयी की फिल्म गली गुलियां की जमकर तारीफ हो रही है लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म अभी पीछे है। एक्सपर्ट की माने तो फिल्म लगभग 1 करोड़ रूपये तक की कमाई कर सकती है। बता दें  गली गुलियां फिल्म को इंटरनेशनल स्तर पर बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया गया है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं