अक्षय कुमार की पैसा वसूल फिल्म होगी सूर्यवंशी, देखें ट्रेलर

1024

मुम्बई: रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार के इस एक्शन पैक्ड के साथ दर्शकों को फिल्म में सिंघम अजय देवगन और सिंबा रणवीर सिंह का भी तड़का देखने को मिलेगा। वहीं कटरीना  कैफ संग अक्षय की केमिस्ट्री एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी। कैटरीना फिल्म में अक्षय की पत्नी का रोल निभा रही हैं। जिनकी एक बेटी भी होगी।

ट्रेलर देखने के बाद फिल्म की कहानी साफ हो गई है कि सूर्यवंशी (Sooryavanshi) तमाम आतंकवादी गतिविधियों पर आधारित फिल्म होगी। जिसमें अक्षय कुमार (एंटी टेरिरिज़्म स्कॉट के ऑफिसर) की भूमिका में होंगे। इस पूरे मिशन में अक्षय कुमार आतंकवादियों का पता लगाते दिखेंगे। जिसका साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी देते नजर आएंगे।

बता दें, जैसा कि रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की एक्शन फिल्मों से उम्मीद होती है, ये ट्रेलर आपकी उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरेगा। फिल्म में दमदार एक्शन है और थोड़ा रोमांस भी है। फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।

देखें ट्रेलर:

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।