मुम्बई: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म “मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी” का ट्रेलर आज मुंबई के वडाला में भव्य तरीके से लॉन्च किया। इस फिल्म कंगना रनौत झांसी की रानी का किरदार निभाने के साथ इस फिल्म की सह निर्देशिका के रूप में भी अपनी नई शुरूआत की है।
मणिकर्णिका को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म के कई पोस्टर जारी किए हैं। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का भी लुक जारी हुआ। अंकिता, फिल्म में झलकारी बाई का रोल प्ले कर रही हैं। पोस्टर में उनका एग्रेसिव रूप दिखा। उन्होंने हाथ में बंदूक लिया है। वे ब्राउन कलर की साड़ी में हैं।
फिल्म में कंगना का लुक, एक्शन सब कुछ जबरदस्त लग रहे हैं। फिल्म ‘मणिकर्णिका’ झांसी के रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है। बता दें, निर्देशक राधा कृष्णा जगारलामुद और सह निर्देशक कंगना रौनत के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।
कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में अमिताभ बच्चन की आवाज दी गई है जो उनकी कहानी बंया की गई। महारानी लक्ष्मीबाई की कहानी को हम सब जानते हैं बस उसी कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। ट्रेलर में अंकिता लोखंडे को भी दिखाया गया है। बता दें ये अंकिता की डेब्यू फिल्म है। उनके एक्स प्रेमी रह चुके सुंशात सिंह राजपूत ने उनकी तारीफ भी जब उनके लुक्स के पोस्टर जारी किए थे। हालांकि अंकिता ने उनका कोई जवाब नहीं दिया।
आपको बता दें, ये फिल्म काफी विवादित रही है। इस फिल्म के निर्देशक कृष ने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया था। इसके बाद कंगना रनौत ने फिल्म के डायरेक्शन अपने हाथों में ली और अब कंगना को इस फिल्म का सह निर्देशक के रूप डेब्यू भी माना जा रहा है। अब देखना है कि कंगना की एक्टिंग और उनका निर्देशन लोगों को कितना पसंद आता है।
- Noise की नई AI स्मार्टवॉच लॉन्च, स्टाइल और फिटनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, जानें कीमत
- Galaxy S25 Series लॉन्च होने से पहले लीक हुई जानकारी, चौंका देंगे आपको ये लेटेस्ट दमदार फीचर्स
- खालिस्तानी संगठन का दावा-महाकुंभ में कराया ब्लास्ट, मीडिया संस्थानों को भेजा ईमेल
- Stock Market Crash: शेयर मार्केट में गिरावट, इन 5 सेक्टरों में आई भारी तबाही
- “आज होगा ग्रहों का महासंगम” 396 अरब साल में पहलीबार, जानें क्या है प्लैनेट परेड?