Watch: जग्गा जासूस का ट्रेलर देख या तो उत्साह बढ़ेगा या बिल्कुल नहीं बचेगा

0
460

मुम्बई: रणबीर-कैटरीना की आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखने के बाद या तो फिल्म देखने का आपका उत्साह या तो बहुत बढ़ जाएगा या बिल्कुल नहीं बचेगा। जी हां क्योंकि ट्रेलर देखकर आपको दो ही चीज़ों की याद आएगी। बर्फी और डिस्कवरी चैनल। ट्रेलर में बहुत सारे जानवर हैं जिन्हें देखकर आपको डिस्कवरी याद आएगा। अनुराग बसु की इस फिल्म का फैंस तीन साल से इंतजार कर रहे हैं और जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो आपका दिमाग या तो रोचक चीजों की तरफ भागेगा या फिर फट जाएगा।

ट्रेलर के अंत में रणबीर कपूर का मात्र एक डायलॉग दिखाया गया है। खैर इस फिल्म के लिए दर्शकों को 7 अप्रैल 2017 तक का इंतजार करना होगा। फिलहाल आप ट्रेलर का मजा लीजिए।

पंचदूत ऑफर: कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो

ये भी पढ़े: