भावुक कर देगा दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का ये ट्रेलर, फैंस के आए ऐसे रिएक्शन

0
839

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित फिल्म छपाक (Chhapaak) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड हीरोइन हैं और एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल निभा रही हैं। फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती है। सिनेमाघरों में फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म में दीपिका के अपोजिट विक्रांत मैसी अहम रोल में दिखेंगे।

ट्रेलर लॉन्चिक के दौरान दीपिका को काफी इमोशनल होते देखा गया। फिल्म छपाक ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- इंडियन हिट्री में ये फिल्म मास्टरपीस बनने जा रही है। एक ने लिखा- ये फिल्म लोगों में जागरुकता फैलाएगी। वहीं दूसरे ने लिखा- फिल्म में दीपिका पादुकोण स्टार हैं। विक्रांत मैसी प्रोमेसिंग हैं।

देखें ट्रेलर-

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..