फिल्म आर्टिकल 15 सच्ची घटना पर आधारित, ट्रेलर देखते ही दहला जाएगा दिल

0
940

आयुष्मान खुराना फिल्म आर्टिकल 15 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत दिल छू लेने वाले डायलॉग से होती है। जिसमें कहा गया, ”मैं और तुम इन्हें दिखाई ही नहीं देते हैं. हम कभी हरिजन हो जाते हैं तो कभी बहुजन हो जाते हैं. बस जन नहीं बन पा रहे कि जन गण मन में हमारी भी गिनती हो जाए. इंसाफ की भीख मत मांगो बहुत मांग चुके”। इसके बाद शुरू होती फिल्म की कहानी।

फिल्म आर्टिकल 15 की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी में दो लड़कियों के रेप के बाद उन्हें फांसी लगा दी जाती है औऱ सारा जुर्म पिता पर लगा दिया जाता है। फिल्म की कहानी यहां से जाति और धर्म के इर्द घुमती है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं।

फिल्म आर्टिकल 15 का कुछ दिन पहले ही टीजर रिलीज किया था। फिल्म आर्टिकल 15 सिनेमाघरों में 25 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने के असार नजर आ रहे हैं। फिर देखते हैं आगे क्या होता है। आपको बता दें, इससे पहले 5 जून को ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म भारत भी रिलीज हो रही है।

देखें ट्रेलर:

ये भी पढ़ें:
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे अमित शाह, मिल सकता है वित्त मंत्रालय!
Amazon Echo Show 5 भारत में लॉन्च, जानिए क्यों है खास और कीमत
8 हजार मेहमानों को दिया न्योता लेकिन PM मोदी के परिवार को नहीं बुलाया, जानिए क्यों
स्मृति, गडकरी, सुप्रियो, महेश शर्मा सहित इन नेताओं को किया फोन, देखें लिस्ट
घरेलू प्रदूषण ले रहा है आपकी जान

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं