‘मेलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल’ ट्रेलर: मजा आएगा ऐश्वर्या राय का ऐसा विलेन अवतार देखकर

0
1200

मुम्बई: मेलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ ईविल (Maleficent: Mistress Of Evil) का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) के डायलॉग ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) अपनी आवाज में देती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि ऐश्वर्या इस ट्रेलर में कैमियो करती भी नजर आईं और उन्हेें एंजेलिना के कैरेक्टर मेलफिसेंट की तरह दिखाया गया। फिल्म इंडिया में 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो एंटरटेनमेंट के प्रमुख विक्रम दुग्गल ने एंजेलीना जोली के किरदार के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को चुनने को लेकर कहा कि ऐश की आवाज ही एंजेलीना के साथ सबसे सटीक बैठ रही है। फिल्म के वक्त दर्शकों के दिमाग में अगर यह चलता है कि आवाज किसी और की है तो वे फिल्म दर्शक से सीधे तौर पर जुड़ नहीं पाती है।

आपको बता दें, हॉलीवुड फिल्मों के लिए अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, वरुण धवन, रणवीर सिंह, प्र‌ियंका चोपड़ा, नाना पाटेकर सरीखे कलाकारों ने कलाकारों ने आवाजें दी हैं। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब एक हॉलीवुड फिल्म में महज आवाज देने वाली अभिनेत्री को ट्रेलर में बाकयदे वैसी ही वेशभूषा में ट्रेलर में दिखाया भी जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..