OMG-2 vs Gadar-2: जानिए इस वीकेंड कौनसी मूवी मचाएगी बॉक्स-ऑफिस पर धमाल

0
610

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 (OMG-2) और सनी देओल की फिल्म गदर-2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अक्षय की फिल्म ओएमजी-2 की बात करें तो फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 4 रेटिंग के साथ फिल्म की सराहना की है। लेकिन उनका कहना है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना मुश्किल होगा।

इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में नजर आई हैं. फिल्म में तीनों ने शानदार काम किया है और एक्टिंग की हर कोई तारीफ करते नहीं रुक रहा है। ये फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है। ओएमजी 2 का क्लैश सनी देओल की गदर 2 से हुआ है। जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को साफ मिलने वाला है। गदर 2 की बात करें तो इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छी- खासी कमाई कर ली है।

ये भी पढ़ें: छेड़छाड़ करने वालों को अब राजस्थान में सरकारी नौकरी नहीं, जानें कैसे होगी कार्रवाई

गदर 2 के अब पहले दिन के बिजनेस की बात करें तो फिल्म छप्परफाड़ कमाई करने वाली है। गदर 2 को देशभर में 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म पहले ही 2 लाख 73 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसका मतलब ये है कि गदर 2 ओपनिंग डे पर 40 से 50 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोल सकती है।

इस वीकेंड तक दोनों फिल्मों ने फैंस का दिल कितना जीता ये आपको हम बता देंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।