मॉम का ट्रेलर रिलीजः छा गई श्रीदेवी, अलग दिख रहे नवाजुद्दीन, WATCH VIDEO

0
459

मुम्बई: फिल्म मॉम का ट्रेलर शनिवार को लॉन्च कर दिया गया है। यह फिल्म श्रीदेवी के करियर की 300वीं फिल्म हैं उन्होंने फिल्म का ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर कहा, मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कि यह मेरी पहली फिल्म है। श्रीदेवी ने कहा, मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना जैसे बहुत सारे लोगों के साथ पहली बार काम कर रही हूं।

उन्होंने कहा, नवाजुद्दीन एक बेहतरीन अभिनेता हैं, उन्हें रूपहले पर्दे पर देखना अमेजिंग है। मैं उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और उनके लिए मेरे मन में काफी सम्मान है और अक्षय खन्ना एक उम्दा कलाकार हैं। उन्होंने फिल्म के निर्देशक रवि उदयवर की भी तारीफ की। वहीं अभिनेता नवाजुद्दीन का कहना है कि उन्होंने श्रीदेवी के साथ मॉम में काम करने के दौरान धैर्य रखना सीखा। ये फिल्म इस 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)