देखें तस्वीरों में: कैसे कर रही हैं करीना कपूर अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय

0
1207
मुम्बई:  जैसा कि आप जानते है कि अगले महीने तक करीना कपूर मां बन जाएंगी। जी हां खबरों की मानें तो उनकी डिलीवरी दिसम्बर में होनी तय हुई है। इस लिए करीना इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। शुक्रवार को वे अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करती हुए एक रेस्त्रां के बाहर देखी गईं।
इस दौरान नेवी ब्लू गाउन में करीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं। बेबो के साथ करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा भी मौजूद रहीं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, करीना की डिलिवरी दिसंबर में होनी है। लेकिन शुक्रवार को ही सैफ-करीना के एक फैन क्लब ने जोड़े को बेटे होने पर बधाई दे डाली।
वायरल हो रही इस फोटो में लिखा है, “Congratulations Saifeena!! They Are Blessed With A Baby Boy!” हालांकि, अब तक किसी भी न्यूज एजेंसी ने इस खबर को कन्फर्म नहीं किया है। साथ ही करीना शुक्रवार को रेस्त्रां में भी देखी गई हैं। इससे साफ है कि बेबी ब्वॉय होने की खबर महज अफवाह है।
यहां देखें तस्वीरें-
kareena_baby_boy_4_147832
kareena_baby_boy_6_147832