Hot News: मौनी रॉय और मोहित रैना जल्द लेंगे सात फेर

444

मुम्बई: आपके फेमस टीवी स्टार्स मौनी रॉय और मोहित रैना की जल्द शादी करने की खबरें आ रही है। ऐसा बताया जाता है कि मौनी और मोहित उस वक्त से रिलेशनशिप में हैं जब वो दोनों सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में साथ काम करते थे।

बीच में इन दोनों स्वीट कपल के ब्रेकअप की खबरें आई लेकिन दोनों में से किसी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।  कुछ अग्रेंजी वेबसाइट की खबरों के मुताबिक मोहित रैना और मौनी रॉय अगले साल में शादी करने वाले हैं। इस बात को खुद मोहित रैना ने खुद स्वीकारा है।

आपको बता दें इन दिनों मोहित टीवी सीरियल अशोका में नजर आ रहे है जो कि बहुत जल्द ऑफ इयर होने वाला है तो वहीं मौनी नागिन-2 में डबल रोल में नजर आ रही है।