MNS की धमकी के बाद फवाद खान PAK लौटे; जूही बोलींं- हमारी बुद्धि भ्रष्ट हो रही है

391
मुंबई. उरी आतंकी हमले को लेकर हो रही चौतरफा आलोचना ने एक बार फिर से पाकिस्तान कलाकारों को अपने मुल्क वापसी भेजने को मजबूर कर दिया है। खबर है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की धमकी के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भारत छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि वो चुपचाप भारत से चले गए। ऐसा कहा जा रहा है कि अब उनकी भारत लौटने की कोई प्लानिंग नहीं है। इसी बीच, मंगलवार को मनसे वर्कर्स ने करन जौहर के घर के बाहर प्रदर्शन किया। वे करन के पाकिस्तानी कलाकरों को सपोर्ट करने वाले बयान से नाराज थे। उन्होंंने कहा था कि पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने से आतंकवाद का खात्मा नहीं हो सकता। उधर, इस मुद्दे पर जूही चावला ने कहा- “यह सब जो हो रहा है, उससे लगता है कि हमारी बुद्धि भ्रष्ट हो रही है।”
– न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाक न्यूज चैनल जिओ के हवाले से लिखा कि फवाद ने मनसे के प्रदर्शनों और धमकी के बाद भारत छोड़ दिया है।
– बता दें कि फवाद करन के टॉक शो ‘कॉफी विद करन’ के 5th सीजन के पहले गेस्ट बनने वाले थे। खबर है कि फवाद को आलिया भट्ट और शाहरुख खान से रिप्लेस कर दिया गया है।
– ‘ऐ दिल है मुश्किल’ करन जौहर की फिल्म है और 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और इमरान अब्बास ने काम किया है।
– ‘रईस’ शाहरुख खान की फिल्म है, जो अगले साल 26 जनवरी को आने वाली है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने काम किया है।
जूही ने कहा- हमारी बुद्धि भ्रष्ट हो रही है
– पाकिस्तानी कलाकारों को दी गई धमकियों पर जूही चावला ने कहा- ” यह सब जो हो रहा है, उससे लगता है कि हमारी बुद्धि भ्रष्ट हो रही है।”
– “हम समस्याओं को जड़ से मिटाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हमें लोगों के सोचने का तरीका बदलना होगा।”
मनसे ने क्या धमकी दी थी?
– एमएनएस ने 24 सितंबर को कहा था- “पाकिस्तानी कलाकार 48 घंटे में भारत छोड़ दें, नहीं तो हम उन्हें यहां से भगा देंगे।”
– राज ठाकरे की पार्टी ने शाहरुख खान और करन जौहर को भी ‘रईस’ फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों को काम दिलाने पर वॉर्निंग दी है।
– हालांकि, मुंबई पुलिस ने इन कलाकारों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
मनसे का करन के घर के बाहर प्रदर्शन
– मनसे वर्कर्स ने मंगलवार को करन जौहर के घर के बाहर उनका पुतला जलाया। उनके खिलाफ नारेबाजी की।
– इस दौरान, मनसे नेता अमय खोपकर ने कहा, “करन जौहर अपनी फिल्म के लिए पाकिस्तानी कलाकारों का सपोर्ट कर रहे हैं।”
– “अगर वे नहीं मानते तो मनसे अपने ढंग से उन्हें सबक सिखाएगी। हम उनकी फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।”
क्या कहा था करन जौहर ने?
– एक टीवी इंटरव्यू में प्रोड्यूसर करन जौहर ने कहा- “पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने से आतंकवाद की समस्या नहीं सुलझेगी।”
– “मैं लोगों के गुस्से और नाराजगी को समझता हूं, लेकिन पाकिस्तान से आने वाले एक्टर्स और कलाकारों को बैन करना आतंकवाद का हल नहीं है।”
– “मुझे नहीं लगता कि इससे समस्या सुलझ जाएगी। कलाकार दुनियाभर में प्रेम का मैसेज देते हैं।”
– “जब भी मैं इस तरह की खबर देखता हूं, न केवल डर लगता है, बल्कि गुस्सा भी आता है।”