अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत हुई खराब

398

मुम्बई: बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती काफी समय से फिल्मों से गायब है लेकिन उन्हें रियलटी शो डांस इंडिया डांस में जज की भूमिका में छोटे पर्दे पर देखा है। अब खबर मिली है कि वो काफी दिनों से बीमार हैं। जी नहीं उन्हें किसी तरह की गंभीर बीमारी नहीं है बल्कि वे पीठ के दर्द से परेशान हैं।

इसी वजह से इस समय वो लॉस एंजिलिस में भर्ती हैं। अगर खबरों पर विश्वास किया जाए तो मिथुन को 2009 में इमरान खान का फिल्म लक की शूटिंग के दौरान एक स्टंट करते हुए चोट लगी थी। दरअसल, उन्हें चॉपर से कूदना था और दुर्भाग्य से गलत टाइमिंग की वजह से वो नीचे गिर गए।

तभी से उनकी पीठ में भारी दर्द है। जिसकी वजह से वो काफी परेशान हैं। जब परिस्थितियों में कोई सुधार नहीं आया तो 66 साल के एक्टर ने अमेरिका से प्रोफेशनल मदद लेने की ठान ली। मिथुन के मैनेजर ने एक पोर्टल से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वो पिछले दो हफ्तों से लॉस एंजिलिस में हैं। दीवाली के बाद ही उनकी भारत लौटने की उम्मीद है।