मुंबई: खबर आई है कि फिल्म मिर्जिया अपनी रिलीज के तीन दिन बाद लीक ऑनलाइन लीक हो गई। जिसके बाद फिल्म निर्देशक ओमप्रकाश मेहरा का बयान आया कि ये फिल्म को बड़ा नुकसान है हम सब इस लीक से बहुत दुखी है।
इस बारे में बात करते हुए राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा, ‘चार पांच घंटे में इसे 14 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया था। हम जब शिकायत दर्ज कराते हैं ये सब करने में 24 घंटे निकल जाते हैं। इतनी देर में तो पूरा कंटेट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैल जाता है। एक जगह से हटाते हैं तबतक कई और जगहों पर ये पहुंच जाता है। इसे कंट्रोल करना बहुत मुश्किल है।’
मेहरा ने कहा है कि ‘मिर्जिया का मजा लूटना है तो थियेटर में देखें। इसमें सिर्फ फिल्ममेकर ही नहीं हर कोई मेहनत करता है। अगर उस मेहनत के मायने ही बिगड़ जाएं तो पूरी कोशिश बेकार हो जाती है। ये फिल्म आहिस्ता-आहिस्ता आगे बढ़ने वाली फिल्म है। कुछ लोगों को अच्छी लगेगी। कुछ लोगों को नहीं लगेगी। लेकिन इस फिल्म में जो नयापन है उसका एहसास दर्शकों को बड़े पर्दे पर ही होगा।’
आपको बता दें मिर्जियां ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास असर नहीं छोड़ा है और फिल्म एनालिस्ट ने भी फिल्म को दो स्टार ही दिए है।