पंकज त्रिपाठी की धमाकेदार वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का ट्रेलर रिलीज, देखें

उत्तर प्रदेश के शहर बनारस और मिर्जापुर की झलक दिखाई गई है। ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज का ट्रेलर गोलियों की बौछार रोमांस और कॉमेडी से भरा है।

0
624

मुम्बई: फिल्‍मों के अलावा अब वेब सीरीज भी लोगों को खूब पसंद आने लगी है। अमेजन प्राइम ओरिजनल पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। फिल्म के इस ट्रेलर में मारधाड़ और गैंगवॉर की भरमार है. ‘मिर्जापुर’ की कहानी पूर्वांचल के एक गैंग की है।

सीरीज में उत्तर प्रदेश के शहर बनारस और मिर्जापुर की झलक दिखाई गई है। ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज का ट्रेलर गोलियों की बौछार रोमांस और कॉमेडी से भरा है। ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी अपने देसी अंदाज दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगा।

इस सीरीज के 9 एपिसोड तैयार किए है। जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की ठेठ रंगबाजी, गैंगवार नजर आएगी। ये सीरीज 16 नवंबर से शुरू होने जा रही है। आपको बता दें, ‘मिर्जापुर’ में पंकज त्रिपाठी के अलावा अली फजल, टीवी एक्टेर विक्रांत मेसी, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और ‘प्यार का पंचनामा’ से मशहूर हुए दिव्येंदु शर्मा प्रमुख भूमिका में हैं। इस वेब सीरीज को गुरमीत सिंह डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं