Mirzapur The Film: अब बड़े परदे पर मचेगा भौकाल, इस दिन होगी फिल्म ‘मिर्जापुर’ रिलीज

275

ओटीटी की दुनिया में सुपरहिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ 3 सीजन ओटीटी पर आ चुके हैं लेकिन अगर आपको अब नया सीजन देखना है तो सिनेमाघरों का रुख करना होगा। गुड्डू पंडित, कालीन भैय्या और मुन्ना भैय्या के बीच का भौकाल, अब आपको बड़े परदे पर देखने को मिलेगा। मेकर्स मिर्जापुर द फिल्म (Mirzapur The Film) को सिनेमाघरों में उतारने को तैयार हैं। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है।

मिर्जापुर: द फिल्म’ के ऑफिशियल वीडियो ने सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यह फिल्म साल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की पहली झलक काफी दिलचस्प है। इस टीजर की शुरुआत, पंकज त्रिपाठी से होती है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: नेशनल टीवी पर फीमेल कंटेस्टेंट से पिट गए Rajat Dalal? देखें VIDEO

पंकज त्रिपाठी यानी कालीन भैया कहते हैं, “गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं…. सम्मान, पॉवर, कंट्रोल,,,,, आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखा होगा….इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है…” इसके बाद, गुड्डू पंडित (अली फजल), मुन्ना भैय्या (दिव्येंदु शर्मा) और कंपाउंडर (अभिषेक बनर्जी) की एंट्री होती है और सब अपने-अपने अंदाज में बताते हैं कि यह फिल्म अब बड़े परदे पर आएगी और कहानी की हल्की सी झलक भी देते हैं।

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।