मरजावां ट्रेलर: सिद्धार्थ-रितेश की बदले की कहानी आपके रोंगटे खड़े देगी, देखें VIDEO

0
728

मुबंई: सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रितेश देशमुख की फिल्म मरजावां का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि आपके रोंगटे खड़े देगा। ट्रेलर की टैगलाइन है- कमीनेपन करेंगे सामना दीवानों का…कौन मरेगा, कौन मारेगा? सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में रितेश देशमुख विलेन का किरदार निभाने के साथ बौने अवतार में नजर आएंगे।

इससे पहले फिल्म एक विलेन में रितेश देशमुख को नेगेटिव अवतार में देखा गया था। फिल्म को मिलाप जवेरी ने डायरेक्ट किया है। टी-सीरीज और एमी एंटरटेंमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जबरदस्त डायलॉग और एक्शन का डबल डोज देखने को मिलेगा। फिल्म 8 नंवबर को रिलीज होगी।

बता दें, ट्रेलर देखने के बाद लोगों का कहना है कि ये सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर के सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म होगी। खैर, अब फिल्म के रिलीज होने का तब पता चलेगा कि असल में फिल्म में कितना दम है।