ढिंचैक पूजा के गानों को कॉपी कर फेमस हुआ ये लड़का, देखिए Video

0
447

सोशल मीडिया: ढ़िचैक पूजा का नाम तो सुना होगा। जी हां वही लड़की जो हाल फिलहाल में बिग बॉस हाउस में नजर आई थी और सलमान सहित सभी घरवालों को अपने गानों का दीवाना बना चुकी थी। सोशल मीडिया पर ढ़िचैक पूजा के ऐसे तो कई गाने है लेकिन सेल्फी मैंने लेली आज, दिलों का शूटर मेरा स्कूटर काफी पॉपुलर है।

आज हम बात यहां ढ़िचैक पूजा की नहीं बल्कि उनके गानों को कॉपी कर खुद सोशल मीडिया पर तेजी से पॉपुलर हो रहे लड़के की बात करेंगे। आप सही समझे सोशल मीडिया पर पॉपुलर पूजा को टक्कर देने के लिए शैंकी आ गए। उन्होंने दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर का मेल वर्जन निकाला है। जो अब लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

यू-ट्यूबल चैनल ओए टीवी पर दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर के मेल वर्जन को अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं लोगों ने ढिंचैक पूजा के गाने से ज्यादा इस गाने की तारीफ कर रहे हैं। अब देखना होगा ढ़िचैक पूजा इस मामले में क्या कहती है। फिलहाल खबर है कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद ढ़िचक पूजा को कई रियलटी शो ऑफर हो रहे हैं।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)