मलाइका अरोड़ा के फैन ने रखा कमर पर हाथ, बाउंसर्स का खुला रह गया मुंह…देखें Video

Malaika Arora disabled fan puts hand her waist : ब्यूटी और ग्लैमरस का पैकेज कही जानी वाली ऐक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा कैमरे के सामने आते ही सुर्खियों में छा जाती हैं। सोशल मीडिया इंटाग्राम पर मलाइका के एक विडियो ने लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा हैं। दरअसल, इस वीडियो में मलाइका अपने एक फैन के साथ कैमरे में पोज़ देती दिख रहीं हैं। यह फैन दिव्यांग है।

0
747

Malaika Arora disabled fan puts hand her waist : ब्यूटी और ग्लैमरस का पैकेज कही जानी वाली ऐक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा कैमरे के सामने आते ही सुर्खियों में छा जाती हैं। सोशल मीडिया इंटाग्राम पर मलाइका के एक विडियो ने लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा हैं। दरअसल, इस वीडियो में मलाइका अपने एक फैन के साथ कैमरे में पोज़ देती दिख रहीं हैं। यह फैन दिव्यांग है। दिव्यांग फैन के साथ मलाइका के स्वीट पोज पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं। इसके अलावा फैंन ने पोज के दौरान मलाइका की कमर पर हाथ रख लिया है, जिससे वहां खड़ें बाउंसर भी चौक गए। इस वीडियो के सामने आने के बाद से कॉमेंट्स की जैसे बाढ़ आ गई हो।

डांस रिएलिटी शो में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं मलाइका

बता दें कि इन दिनों मलाइका अरोड़ा डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखलाजा 11’ को जज कर रही हैं। यह वीडियो भी उसी सेट से सामने आया है। वीडियो में मलाइका लाल रंग की साड़ी नजर आ रही हैं। वह शो शूटिंग के लिए निकल रही थी, इसी दौरान वहां मौजूद मीडिया को पोज देने लगती हैं। तभी सामने से उनकी तरफ एक फैन बढ़ता है। वीडियो में मलाइका फैन को अपनी तरफ बुलाने का इशारा करती दिख रही हैं। फिर दोनों साथ में पपराजी के कैमरे के सामने पोज़ देते हैं।

ये भी पढ़ें : नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी इस बिजनेसमैन को कर रही हैं डेट…कभी जुड़ा था इस ऐक्ट्रेस के भाई से नाम

फैन ने रखा मलाइका की कमर पर हाथ

पपराजी के कैमरे के सामने पोज़ देते समय दिव्यांग फैन मलाइका अरोड़ा की कमर पर हाथ रख लेता है। यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो में मलाइका भी उस फैन के साथ बेहद प्यार से फोटो क्लिक करवाती नजर आ रही हैं। फैन को मलाइका के इतने क्लोज देखकर वहां खड़े बाउंसर्स जरूर चौंक जाते हैं, और उनका मुंह खुला रह जाता है। बाउंसर्स का ये फेस एक्प्रेशन कैमरे में कैद हो जाता है। तभी वहां मौजूद एक सिक्यॉरिटी स्टाफ मलाइका की तरफ तेजी से बढ़ता है और फैन का हाथ उनकी कमर से हटाता है।

फैंस ने की मलाइका की तारीफ, बाउंसर्स पर टिकी हैं सबकी निगाहें

इस वीडियो के सामने आने के बाद मलाइका के इस अंदाज की काफी तारीफ हो रही है। हालांकि, लोगों ने आसपास खड़े बाउंसर्स के लिए जरूर ढेरों बातें कही हैं। एक ने कहा- हाथ कमर पर रख दिया तो काले कपड़े वाले अंकल का मुंह खुला रह गया। एक ने कहा- बॉडीगार्ड को देखो। कुछ ने कहा- सिक्यॉरिटी गार्ड के रिएक्शंस को देखिए जरा। एक ने कहा- फुल फुटेज खाया है सिक्यॉरिटी वाले ने।

ये भी पढ़ेंं : Big boss 17 : अभिषेक कुमार के साथ हिंसक होने पर विकी जैन हो सकते हैं घर से बाहर…Promo

देखें video :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।