अर्जुन कपूर की दुल्हनियां बनने वाली हैं मलाइका अरोड़ा, शादी की डेट हुई फिक्स

5864
27930

2019 में भी शादी की शहनाईयां फिर से गूंजने वाली हैं। पुष्ठि नहीं हुई लेकिन अंदर की खबर है कि अगले महीने यानी 19 अप्रैल को अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर शादी करने वाले हैं। करीना कपूर और उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा, मलाइका की ब्राइड्समेड होंगी। हालांकि उनके डिजाइनर, क्रू और अन्य लोगों को मुंह बंद रखने की सख्त हिदायत मिली है।

एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार ये लवबर्ड्स 19 अप्रैल को शादी कर सकता है। खबर के अनुसार शादी में बुलाए जाने वाले मेहमानों की लिस्ट भी फाइनल हो गई है। इनमें दोनों के क्लोज फ्रैंड्स शामिल हैं। दोनों ने ही अपने कर्मचारियों को पूरी तरह से चुप रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। उनकी मुख्य टीम- जिसमें हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट शामिल हैं।

गौरतलब है कि मलाइका और अर्जुन पीछे काफी समय से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन कभी मीडिया के सामने नहीं आए लेकिन जब से मलाइका ने सलमान खान के भाई अरबाज खान से तलाक लिया दोनों स्टार्स खुलकर अपने प्यार का इजहार करने लगे।

मलाइका और अरबाज दोनों ने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने अपनी-अपनी तरह से शादी बचाने की कोशिश की लेकिन सवाल ये उठता है कि कैसे? तलाक लेने से पहले मलाइका और अर्जुन के अफेयर्स की खबरें आनी शुरू हो गई थी वहीं अरबाज से तलाक लेने के बाद अरबाज भी जॉर्जिया को डेट करने लगें। सवाल ये है कि जब एक रिश्ते में रहते हुए दोनों कपल के दूसरे अफेयर्स थे तो शादी कैसे बचती और शादी बचाने के लिए क्या किया? खैर, सवाल पूछना हमारा हक है और जवाब ना देना सितारों का।

बता दें, मलाइका-अरबाज ने लव मैरिज की है उनका एक बेटा भी है। खबर तो ये भी है कि अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर इस रिश्ते से खुश नहीं है। वहीं कुछ दिन पहले अर्जुन ने अपने चाचा-चाची और मलाइका के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तो अगर ये खबर सच्ची है तो उनके फैंस को इस दिन का इंतजार रहेगा।

ये भी पढ़ें:
टी-सीरीज ने की एक साथ चार फिल्मों की बैक-टू-बैक घोषणा, जानिए कौनसी है वो मूवीज
गुजराल डॉक्ट्रिन: जब कुछ गलत फैसलों ने पहुंचाया भारत को नुकसान
दलाई लामा के तिब्बत छोड़ने के 60 साल बाद लौटी खुशहाली, रिपोर्ट में हुए कई अहम खुलासे
क्या है लो अर्थ ऑर्बिट, जानिए भारत को इस सैटेलाइट से किस तरह का खतरा था?
महाशक्ति बना भारत, 3 मिनट में हुई अंतरिक्ष में सर्जिकल स्ट्राइक, जानिए फिर क्या आगे हुआ
देश को बड़ा संदेश देने जा रहे हैं PM मोदी, लोगों से की जुड़ने की अपील, यहां देखें Live वीडियो

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here