मेकर्स ने शेयर किया ‘द आर्चीज’ की सुहाना, जानवी का स्केटिंग रियर्सल video..आप भी देखें

Makers Share 'The Archies’ Skating Rehearsal : जोया अख्तर के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'द आर्चीज' जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने इंस्टा पर अपनी फिल्म के गाने ‘ढिशूम ढिशूम’ के रियर्सल की एक वीडियो शेयर किया है।

0
497

Makers Share ‘The Archies’ Skating Rehearsal : जोया अख्तर के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘द आर्चीज’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में नामी स्टार किड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

रविवार को इस फिल्म का दूसरा गाना ढिशूम ढिशूम रिलीज हुआ था, जो धोखे के बारे में है। गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था। यह फिल्म ‘द आर्चीज’ 7 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़े : बिग बॉस फेम नेहा भसीन ने कहा, ‘लोग करते थे बॉडी शेमिंग,पीरियड्स एक बीमारी’…देखें video

मेकर्स ने शेयर किया गाने के रियर्सल

फिलहाल, मेकर्स ने इंस्टा पर अपनी फिल्म के गाने ‘ढिशूम ढिशूम’ के रियर्सल की एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुहाना कपूर, खुशी कपूर स्केटिंग की रियर्सल करते नजर आ रहे। स्केटिंग की रियर्सल के दौरान सुहाना, खुशी कई बार गिरती भी नजर आ रही हैं। वीडियो देखकर यह साफ नजर आ रहा है कि गाने के लिए इन स्टार किड्स ने काफी मेहनत की है। फैंस इनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

फैंस ने की तारीफ

एक यूजर्स ने लिखा, बहादुर गर्ल्स आप सभी पर गर्व है। दूसरे यूजर्स ने लिखा, बहुत खूब कीप इट अप। एक अन्य यूजर ने लिखा, हे भगवान, लड़कियों की मेहनत और समर्पण एक अलग ही लेवल पर है।

ट्रेलर में दिखा स्टार किड्स का लव एंगल

आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर भी आउट हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। कॉमिक बुक पर आधारित फिल्म ‘द आर्चीज’ के ट्रेलर में तीनों स्टार किड्स का लव एंगल दिखाया गया। गाने के लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखे हैं। वहीं गाने को डॉट, केली डेलिमा (Dot, Kelly Dlima) ने अपनी आवाज दी है।

ये भी पढ़े : सोशल मीडिया पर आ गई डिजिटल तुलसी की माला, जानें क्या खास हैं फीचर्स…video

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।