फिर से चर्चा में रणबीर कपूर की नई लव स्टोरी !

0
427

मुम्बई: अभिनेता रणबीर कपूर और माहिरा खान की सिगरेट पीते एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों ही स्टार्स बड़े ही कैजुअल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि माहिरा-रणबीर को इसका अंदाजा भी होगा कि कोई उनकी तस्वीरें किल्क कर रहा है।

दरअसल, इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर एक फैन द्वारा शेयर की गई है। रणबीर जहां इन तस्वीरों में टी-शर्ट और पजामे में नजर आ रहे हैं वहीं माहिरा ने सफेद रंग की बैकलेस ड्रेस पहनी है। माहिरा को इंडिया में काफी पसंद किया जाता है। शाहरूख खान की रईस फिल्म के साथ माहिरा ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके साथ चर्चा तो ये भी है कि माहिरा और रणबीर के बीच कुछ पक रहा है। अब वो किसी फिल्म से पहले एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाना हैं या फिर कुछ और इसका तो मालूम देर-सवेर में चल ही जाएगा।

रणबीर कपूर के बारें वैसे उनके फैंस बहुत कुछ जानते हैं लेकिन फिर भी हम बता दें रणबीर और उनके पिता ऋषि कपूर पिछले दिनों से काफी चर्चा में है। जी नहीं आरके स्टूडियो में आग लगने से नहीं बल्कि रणबीर की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के कारण उनके पिता डायरेक्टर्स पर भड़क पड़े और गुस्से में ‘गधा’ तक बोल गए। आपको बता दें अभी हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस रिलीज हुई थी। जिसमे उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ भी थी। जो बॉक्सऑफिस पर सुपरफ्लॉप फिल्मों में से एक रही।

Hotness alter !! #MahiraKhan with #RanbirKapoor caught and snapped on the street of New York !! Love is in air

A post shared by Pakistani Actresses (@pakistani_actresse) on

खैर, जो भी है फिलहाल इस बात ध्यान देने की जरूरत है कि रणबीर और माहिरा किसी फिल्म के लिए एकसाथ टाइम बिता रहे हैं या फिर रणबीर कपूर कैटरीना और दीपिका की तरह माहिरा भी उनकी गर्लफ्रेंड लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। जब से रणबीर और माहिरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। दोनों स्टार्स जबदस्त ट्रोल हो रहे हैं। कोई उन्हें मुस्लिम महिला होने के ताने मार रहा है तो कोई पाकिस्तान ना आने धमकी दे रहा है।

बताते चलें रणबीर जल्द ही अभिनेता संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में मुख्य लीड रोल में नजर आएंगे जिसके लिए वे काफी मेहनत भी कर रहे हैं। हम आशा करते हैं कि ये फिल्म रणबीर के करियर में 5 स्टार लगा दे।

Another click of #MahiraKhan from same spot walking alone in this click .

A post shared by Pakistani Actresses (@pakistani_actresse) on

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)