14 साल बाद फिर पर्दे पर आयी Love Sex Aur Dhokha, सिर्फ एडल्ड ही देखें ये VIDEO

505

Love Sex Aur Dhokha 2: एकता कपूर की फिल्म लव सेक्स और धोखा ‘एलएसडी’ का 14 साल बाद सीक्वल बनकर तैयार है। ‘एलएसडी 2’ का बोल्ड टीजर रिलीज कर दिया गया है। ‘एलएसडी 2’ 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म से उर्फी जावेद अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

टीजर में एक साथ 3 कहानियां दिखाई गई हैं। इसमें दिखाया गया है कि डिजिटल दुनिया में पनपने वाले प्यार में लोग किस हद को पार कर जाते हैं।  टीजर के रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर परिएक्शन की बाढ़ आ गई है। टीजर को लेकर यूजर्स के नेगिटिव  रिव्यू आ रहे हैं। ‘किसी एक यूजर ने लिखा कि ‘आजकल की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में इन लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। तभी लोग डिप्रेशन में जा रहे हैं।’ तो किसी अन्य यूजर ने इसे ‘थर्ड क्लास’ फिल्म बताया है। तो वहीं एक शख्स ने लिखा कि ‘ये क्या बना दिया यार…’

ये भी पढ़ें: Video: अरबाज ने कहा Sex के बगैर एक महीने भी नहीं रह सकते सलमान

ये ही नहीं, टीजर रिलीज से एक दिन पहले फिल्म के डायरेक्टर दिबारकर बनर्जी ने एक डिस्क्लेमर जारी किया था, जिसमें उन्होंने जनता से एक अजीबो-गरीब अपील की थी। उन्होंने कहा था कि ‘हमने जिस तरह से एलएसडी का पहला पार्ट बनाया था, वैसे ही इसका सीक्वल भी है।

हमने फिल्म में हमारे आसपास की सच्चाई ही दिखाई है लेकिन आजकल सच को मानने की जगह इसे अनदेखा करने का फैशन थोड़ा बढ़ गया है। अगर आप भी उस फैशन में हो तो फिर आप फिल्म की टीजर मत देखो। वहीं डायरेक्टर ने बच्चों को भी इसका ट्रेलर देखने से मना किया है। उन्होंने एडल्ट को भी फैमिली के संग फिल्म ना देखने की नसीहत दी थी।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।