‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ इच्छाओं के अनुसार जिंदगी जीने की कहानी

0
559

मुम्बई: फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ का ट्रेलर चार अलग-अलग उम्र की महिलाओं की कहानी दर्शाता है, जो बंदिशों को तोड़कर अपनी इच्छाओं के अनुसार जिंदगी जीना चाहती हैं। फिल्म में बुर्के को एक प्रतीक के रूप में पेश किया गया है, जिसे ये चारों महिलाएं उतार फेंकना चाहती हैं।

‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ के ट्रेलर से लगता है कि महिलाएं बुर्का फेंककर दमघोंटू पितृसत्तात्मक व्यवस्था की बाधाओं को पार कर खुली हवा में सांस लेना चाहती हैं। रत्ना पाठक शाह (50 पार), कोंकणा सेन शर्मा (30 पार), आहना कुमरा (20 पार) और प्लाबिता बोरठाकुर (20 से कम) अपने मिजाज के अनुसार स्वच्छंद जीवन जीना चाहती हैं।

ये भी पढ़े: ‘बेफिक्रे’ का नया गाना ‘नशे सी चढ़ गई’ रिलीज

वे दोस्तों के साथ धूम्रपान करना चाहती हैं, कंडोम पर अपने साथी के साथ बात करना चाहती हैं, सारी पाबंदियों को हवा में उड़ाते हुए लिपस्टिक खरीदकर अपने होंठों को सुर्ख रंगों में रंगना चाहती हैं।  ये अलंकृता श्रीवास्तव निर्देशित फिल्म है।

यहां देखें वीडियो:

ये भी पढ़े: टॉपर्स घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 68 इंटर कॉलेजों और 19 स्कूलों की मान्यता रद्द

ये भी पढ़े: काले हिरण मामलें में सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची राजस्थान सरकार