पलक तिवारी को डेटिंग से बचाने के लिए मां श्वेता तिवारी ने किया था ये काम, सुनकर हंस देंगे आप

529

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस पलक तिवारी (palak Tiwari) इन दिनों अपने और इब्राहिम अली खान के अफेयर की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं। पलक तिवारी के इंटरव्यू को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस इंटरव्यू में पलक तिवारी एक ऐसा खुलासा करती नजर आईं, जिसने सबको हैरान कर दिया है।

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने बॉलीवुड बबल से की गई बातचीत में बताया कि ‘जब मैं छोटी थी तब मैं काफी झूठ बोला करती थीं। लेकिन मेरी मां मेरे झूठ को थोड़ी देर में पकड़ लिया करती थीं। स्कूल टाइम में मेरा एक बॉयफ्रेंड था, मैं उसके साथ मां से झूठ बोलकर मॉल घूमने जाती थी।

ये भी पढ़ें: Dream Girl 2 का फर्स्ट लुक OUT, ‘पूजा’ ने पहली झलक से बनाया फैंस को दीवाना, देखें VIDEO

जब उन्हें सच पता चलता था वो काफी गुस्सा हो जाती थी।’ पलक तिवारी ने बताया कि उनकी मां ने एक बार कहा था कि ‘मैं तुम्हारे बाल कटवा कर गांव भेज दूंगीं।’ इसके आगे पलक तिवारी ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया उन्होंने कहा कि ‘जब मैं छोटी थी तब मेरी मां ने मेरे बदसूरत बनाने के लिए मेरे बाल तक काट दिए थे। ताकी मैं किसी को डेट न कर संकू।’

बता दें, पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद संजय दत्त के साथ ‘द वर्जिन ट्री’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा पलक तिवारी का नाम कई फिल्मों से जोड़ा जा रहा है। हालांकि अभी ये कफंर्म नहीं हो पाया है वह आगामी किस प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।