उर्फी जावेद कि वियर्ड ड्रेस देखकर भड़के यूजर्स ने कहा..”भीख मांगने का नया तरीका”…VIDEO

Urfi javed trolled for wierd dress : अजीबों-गरीब ड्रेस सेंस के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली ऐक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर से इंस्टाग्राम पर नेटीजंस के निशाने पर आ गई हैं। हाल ही में उर्फी ने इंस्टा पर अपनी ड्रेस की कुछ फोटो और वीडियोज शेयर की हैं। उर्फी का यह लुक जमकर वायरल हो रहा है।

0
250

Urfi javed trolled for wierd dress : अजीबों-गरीब ड्रेस सेंस के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली ऐक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर से इंस्टाग्राम पर नेटीजंस के निशाने पर आ गई हैं। हाल ही में उर्फी ने इंस्टा पर अपनी ड्रेस की कुछ फोटो और वीडियोज शेयर की हैं। उर्फी का यह लुक जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में अभिनेत्री डेनिम जींस के साथ एक ऐसा अजीबोगरीब टॉप पहने हुए नजर आ रहीं हैं। उर्फी के ब्लैक कलर के टॉप में वैली के पास से दो हाथ बाहर की ओर निकले हुए हैं। ऐक्ट्रेस का यह टॉप टीवी एक्ट्रेस से डिजिटल क्रिएटर बनीं श्वेता महादिक ने बनाया है। श्वेता डिजाइनर पर्स या फिर नया लुक रिक्रिएट करते हुए नजर आती हैं

ये भी पढ़ें : विद्युत जामवाल ने न्यूड फोटो में जॉन, रणवीर को दी मात…राम गोपाल ने किया रिएक्ट

वीडियो में अभिनेत्री को अपने दोनों हाथों में पानी का गिलास लेते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा उन्हीं हाथों से उर्फी बिल्ली को भी पकड़ने की कोशिश करती हैं। उर्फी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। उर्फी ने नए लुक में वीडियो-तस्वीरें शेयर करते हुए श्वेता को बहुत टैलेंटेड बताया है।

नेटीजंस ने किया ट्रोल

उर्फी के इस लुक के लिए सोशल मीडिया पर एक बार फिर नेटीजंस ने ऐक्ट्रेस को आड़े हाथ लिया है। एक यूजर ने लिखा, “भीख मांगने का नया तरीका।” एक और ने लिखा, “वो तो सब ठीक है, लेकिन आपसे मुझे सस्ती कटप्पा जैसी वाइब क्यों आ रही है।”

एक और यूजर ने लिखा, “क्या फैशन है रे बाबा।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरे पास कोई शब्द नहीं है। मुझे माफ करो।” एक ने कमेंट किया, “चार हाथ होने का भी क्या फायदा, जब ना बिल्ली पकड़ी जा रही है और ना पानी का ग्लास। मोये मोये मोमेंट्स।” एक ने उर्फी को धरती का सबसे अजीब प्राणी बताया।

देखें VIDEO :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

ये भी पढ़ें : Golden Globes 2024 : ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ का गोल्डन ग्लोब्स 2024 में जलवा…देखें नॉमिनेशन लिस्ट

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।