विक्की कौशल या कार्तिक आर्यन? किसे Kiss करना पसंद करेंगी जाह्नवी कपूर

2621
13955

मुम्बई: जाह्नवी कपूर ने पिछले साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म ने हालांकि इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जितनी उम्मीद थी लेकिन जाह्नवी कपूर दर्शकों के बीच छा गई और लोगों का प्यार उन्हें मिलने लगा। हाल ही में जाह्नवी का एक चैट शो काफी चर्चा में आ गया है जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब बेबाकी से दिए।

जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर पहली बार किसी चैट शो में साथ नजर आने वाली हैं। दोनों ने नेहा धूपिया के चैट शो BFFs with Vogue में शिरकत की। यहां रैपिड फायर राउंड में जाह्नवी कपूर से एक मजेदार सवाल पूछा गया। Say it Or Strip it’ सेगमेंट में नेहा धूपिया ने जाह्नवी कपूर से पूछा कि वे विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन में से किसे किस करना पसंद करेंगी?

जवाब में देर किए बिना जाह्नवी कपूर ने विक्की कौशल का नाम लिया। नेहा धूपिया के शो में जाह्नवी और खुशी ने एक-दूसरे के कई सीक्रेट्स खोले। दोनों बहनों की बॉन्डिंग भी देखने को मिली। खुशी कपूर के टैटू ऑब्सेशन का भी खुलासा किया।

खुशी के शरीर पर तीन टैटू बने हैं। खुशी कपूर अपने टैटू के बारे में बताते हुए कहती हैं कि एक टैटू मैंने परिवार के बर्थडे को रोमन अक्षर में गुदवाया है। दूसरा टैटू में मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड्स के नाम लिखवाए हैं और तीसरा टैटू मैंने अपने हिप्स पर बनवाया है।

खुशी अपने तीसरे टैटू को लेकर कहती हैं कि मैंने तीसरे टैटू में लिखवाया है कि ‘अपनी राह खुद बनाओ’। वहीं खुशी ने बताया कि मैं अपने तीसरे टैटू के लिए काफी शर्मिंदा भी हुई हूं। उन्होंने बताया कि मैंने टैटू के लिए जो कुछ भी किया वो मां और जाह्नवी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था

वहीं जाह्नवी कपूर का कहना है कि वे अभी टैटू बनवाने के लिए काफी छोटी हैं। जाह्नवी कपूर ने शो में मजाकिया अंदाज में ये भी बताया कि वे पति से कौन सा टैटू बनवाने को कहेंगी। एक्ट्रेस ने कहा- मैं भविष्य में पति से ‘Property of JK’ नाम का टैटू बनाने को कहूंगी।

बता दें, विक्की कौशल और जाह्नवी कपूर फिल्म तख्त में साथ काम कर रहे हैं। ये एक मल्टी स्टारर मूवी है। जिसे करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, करीना कपूर अहम रोल में दिखेंगे। इसके अलावा जाहनवी एक पायलट की भूमिका में नजर आने वाली है। इस फिल्म का नाम और रिलीज डेट अभी जारी नहीं की गई है। लेकिन इसकी शूटिंग की कई तस्वीरें वायरल हो हुई थी।

ये भी पढ़ें:
श्याओमी का सुपर सेल्फी फोन Redmi Y3 और 7,999 रु कीमत में Redmi 7 भारत में लॉन्च
Video: चुनावी दिनों में क्यों लिया अक्षय कुमार ने PM मोदी का इंटरव्यू, दीदी की जमकर तारीफ
पत्नी ने गला घोटकर मारा, पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी के बेटे रोहित शेखर को, पुलिस को यूं किया गुमराह
जैश-ए-मोहम्मद ने दी यूपी के रेलवे स्टेशनों सहित कई बड़े नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी
पार्टनर से रात के बजाय मॉर्निंग में बढ़ाए नजदीकियां, जानें क्यों है बेस्ट

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here