विरोध का सामना कर रहे फवाद खान के लिए आई है सबसे बड़ी खुशखबरी!

0
395

मुम्बई: आतंक के खिलाफ आवाज ना उठाने का विरोध झेल रहे पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान पिता बन गए हैं। जी हां फवाद के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया है। फवाद खान की पत्नी सदफ ने मंगलवार को बेटी को जन्म दिया है। फवाद और सदफ की यह दूसरी संतान है।

फवाद एक बेटे के पिता भी हैं जिसका नाम आयान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सदफ ने लाहौर के हामिद लतिफ अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। आपको बता दें कि फवाद और सदफ ने 2005 में लव मैरिज की थी। गौरतलब है कि उरी अटैक के बाद शिवसेना ने पाकिस्तानी कलाकारों को अपने देश चले जाने के लिए कहा था। पाकिस्तानी कलाकारों को धमकाए जाने के बाद माहिरा खान, अली जफर और फवाद खान सहित कई पाकिस्तानी कलाकार अपने देश वापस चले गए। तब से ही फवाद सुर्खियों में हैं।

इसके अलावा जहां पाक कलाकारों का विरोध हुआ वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्माता-निर्दशक करण जौहर ने इनका समर्थन किया। बता दें बहुत जल्द फवाद खान फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में दिखाई देंगे। रनबीर कपूर, ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा में लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी।