‘जो काम भारत सरकार न कर पाई, वह सुष्मिता ने कर दिया’ जमकर Viral हो रहा ललित मोदी का अफेयर

ट्विटर हैंडल @bhisham1986 ने लिखा, "भारत सरकार ललित मोदी को पकड़ने में असफल रही, लेकिन सुष्मिता सेन कामयाब हुईं। इन दोनों का मेल देखिए। पैसा ही असली भगवान है।" एक यूजर @Sports__Buff ने कहा- "यह ललित मोदी की दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है, आईपीएल अभी भी पहली सबसे बड़ी है।"

0
665

सोशल मीडिया से: आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया है। दरअसल, ललित मोदी ने पहले ट्विटर पर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है। उन्होंने लिखा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं जल्द शादी भी करेंगे।

इस ट्वीट के बाद क्या, खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई।  ये ही नहीं ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। इस फोटो में सुष्मिता सेन उनके साथ हैं। बैकग्राउंड में समंदर दिख रहा है। इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा- फाइनली नए जीवन की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, ‘माई लव’ सुष्मिता सेन के साथ। मोदी ने इसके साथ ही सुष्मिता के इंस्टा अकाउंट को भी टैग किया।

सुष्मिता का पिछले साल हुआ था ब्रेकअप-
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का दिसंबर 2021 में ही ब्रेकअप हुआ है। दोनों ने ढाई साल तक डेट किया, लिव-इन में रहे। सुष्मिता से रोहमन 15 साल छोटे हैं। सुष्मिता जहां 47 साल की हैं। वहीं, रोहमन 32 साल के हैं। इसके बाद, सुष्मिता से काफी मीडिया में सवाल पूछे गए थे कि सुष्मिता कई लोगों के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, लेकिन शादी नहीं की। शादी ना करने पर उन्होंने कहा कि मैं 3 बार शादी करने के बेहद करीब थी, पर भगवान ने मुझे बचा लिया। सुष्मिता की उम्र 47 साल हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है आतंकियों का इंडिया विजन 2047? क्यों बनाया बिहार को अपना गढ़

सोशल मीडिया पर हो रहे हैं जमकर ट्रोल-
ललित मोदी के ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। ट्विटर यूजर्स ने इस मामले पर दोनों की जमकर खिंचाई की है। अभिषेक दारुका नाम के यूजर ने ट्वीट किया- पैसे पर मेरा भरोसा फिर कायम हो गया। यूजर @ishubham96k ने लिखा, “ये क्या हुआ, ललित मोदी ने सुष्मिता सेन से शादी कर ली। कौन कहता है कि पैसे से खुशियां नहीं खरीदी जा सकतीं।

ये भी पढ़ें: दलेर मेहंदी को हुई 2 साल की जेल, जानिए क्या है पूरा मामला

ट्विटर हैंडल @bhisham1986 ने लिखा, “भारत सरकार ललित मोदी को पकड़ने में असफल रही, लेकिन सुष्मिता सेन कामयाब हुईं। इन दोनों का मेल देखिए। पैसा ही असली भगवान है।” एक यूजर @Sports__Buff ने कहा- “यह ललित मोदी की दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है, आईपीएल अभी भी पहली सबसे बड़ी है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lalit Modi (@lalitkmodi)

ललित मोदी का काला इतिहास
ललित मोदी ने IPL की शुरूआत की थी। वो 2005 से 2010 तक ‌BCCI के वाइस प्रेसिडेंट रहे थे। 2008 से 2010 तक IPL के चेयरमैन और कमिश्नर रहे। 2010 में ललित को धांधली के आरोप में IPL कमिश्नर के पद से सस्पेंड कर दिया गया था। उन्हें BCCI से भी सस्पेंड कर दिया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपों के बाद 2010 में ललित देश से फरार हो गए थे।

ये भी पढ़ें: संसद में बैन हुए 50 से ज्यादा शब्द और मुहावरे, विपक्ष की शुरू हुई नई शब्दावली पर सियासत

IPL कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे ललित, BCCI ने 22 आरोप लगाए थे

  • IPL की शुरुआत करते हुए ललित मोदी ने अपने परिवार के कई सदस्यों को IPL में हिस्सेदारी दिलाई थी। 2008 में IPL के आते ही यह लीग सुपरहिट हो गई और इसके लिए ललित ने खूब तारीफें लूटीं।
  • IPL से खिलाड़ियों और BCCI को भी फायदा होने लगा। कुछ समय बाद IPL और ललित के निजी स्वार्थ की जानकारी सबके सामने आने लगी और उन्हें 2010 के IPL फाइनल के बाद BCCI के वाइस प्रेसिडेंट पद से हटा दिया गया।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने ललित मोदी पर 22 आरोप लगाए, जिनमें अपने परिवार को कॉन्ट्रैक्ट देना, IPL की ब्रॉडकास्टिंग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना, नीलामी में धांधली करना जैसे कई आरोप शामिल रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं