‘कुछ कुछ होता है’ के समय सड़क पर आ गए थे यश जौहर,करण ने किया खुलासा…काजोल ने जाने की दी धमकी!

Koffee With Karan Season 8 : प्रोमो में तीनों स्टार्स एक-दूसरे के साथ शूटिंग के अपने यादगार पलों को फिर से याद करते नजर आएंगे। वहीं वे क्विज राउंड भी खेलेंगे। इसी बीच करण सही जवाब न मिलने पर काजोल पर चिल्लाते हुए नजर भी आएंगे।

0
445

Koffee With Karan Season 8 :’कॉफ़ी विद करण सीज़न 8′ में हर बार नए सेलिब्रिटीज आते हैं और शो को ढेर सारी सुर्खियां देकर जाते हैं। इन्हीं सुर्खियों के चलते यह शो दर्शकों के दिलों पर सालों से राज कर रहा है। हाल ही में इस टॉक शो का नया प्रोमो सामने आया है।

शो के अगले एपिसोड में इस बार यशराज बैनर की दो फेवरिट फीमेल स्टार्स नजर आने वाली हैं। ये एक्ट्रेस चचेरी बहनें काजोल और रानी मुखर्जी हैं। प्रोमो में तीनों स्टार्स एक-दूसरे के साथ शूटिंग के अपने यादगार पलों को फिर से याद करते नजर आएंगे। वहीं वे क्विज राउंड भी खेलेंगे। इसी बीच करण सही जवाब न मिलने पर काजोल पर चिल्लाते हुए नजर भी आएंगे।

शो का प्रोमो सामने आने के बाद से ही दर्शकों में एपिसोड को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। प्रोमो में काजोल और रानी मुखर्जी करण के साथ ढेर सारी मस्ती करती नजर आ रही हैं, जिससे यह एपिसोड और भी एंटरटेनिंग लग रहा है। आइए देखें…

प्रोमो में दिखाते हैं कि करण काजोल से एक्ट्रेस एक ऐसी फिल्म का नाम पूछते हैं, जो बहुत सुर्खियों में थी, और जिसमें रानी का स्पेशल एपियरेंस था। प्रोमों देखकर लगता है कि काजोल सही जवाब नहीं दे पाती हैं। करण ने उन्हें डांटते हैं। करण ने कहा, ‘तुम इतनी बेवकूफ कैसे हो?’ फिर रानी और काजोल हंसे। काजोल ने बताया कि वह भूल गई थीं कि फिल्म में रानी भी थीं।

किस फिल्म में किया था कैमियो ?

बता दें, रानी ने साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में एक कैमियो किया था। वह टीना के रोल में थीं, जो कि ‘कुछ कुछ होता है’ में उनके किरदार की तरह था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में शाहरुख के साथ काजोल लीड रोल में थी। इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और करीना कपूर भी थे।

फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के यादगार पल किए शेयर

प्रोमो में करण जौहर एक्ट्रेस के साथ फिल्म कुछ कुछ होता है का एक किस्सा शेयर करते हैं। करण कहते हैं, “मुझे अभी भी याद है कि मैं कुछ कुछ होता है की शूटिंग कर रहा था और मेरे पिता महबूब स्टूडियो के बाहर सड़क पर खड़े होकर बात कर रहे थे। उसी समय संजय दत्त ने पूछा, ‘यश जी आप यहां क्या कर रहे हो?’ उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे ने यहां सेट लगाया है तो मैं भी सड़क पर आ गया हूं।'” इस बात पर तीनों स्टार्स जोर से हंसने लगते हैं।

वहीं अभिनेत्री रानी मुखर्जी करण पर फिल्म के शूट के दौरान खाना छीनने का आरोप लगाती हैं। रानी ने कहा, “आपने मेरा खाना छीना और मुझे तेजी से हिट भी किया है।” निर्माता ने इससे इनकार किया तो रानी ने उन्हें झूठा बताया। काजोल ने दोनों का मजाक बनाते हुए कहा कि करण यह तो अब्यूज है।

ये भी पढ़े : Big boss 17 ‘वीकेंड का वॉर’ समय में हुआ बदलाव,जानिए क्या है शो का नया समय?

देखें video : 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

कब आएगा ये एपिसोड?

आपको बता दें कि इससे पहले भी काजोल और रानी सीजन 2 में शाहरुख के साथ नजर आ चुकी हैं। हालांकि, यह पहली बार होगा जब दोनों बहनें पहली बार एक साथ दिखाई दे रही हैं। ‘कॉफ़ी विद करण 8’ का नया एपिसोड इस गुरुवार को डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।

ये भी पढ़ें : आज काशी में मनेगी देव दीपावली, 12 लाख दीपों से सजेंगे घाट, राममय होगी काशी की नगरी…पढ़ें पूरी खबर

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।