Koffee With Karan S8 : एक्ट्रेस सारा अली ने क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी …प्रोमो जारी

शो में Karan Johar  दोनों एक्ट्रेस से उनकी डेटिंग लाइफ और एक्स-बॉयफ्रेंड्स को लेकर सवाल पूछते हैं। जिस पर सारा अपने और Shubhman Gill की डेटिंग खबरों पर जवाब देती हैं। वहीं Ananya Panday भी हिंट देती हैं कि वह आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं।

299

Koffee With Karan S8 promo: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट करने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। शुभमन गिल और सारा अली खान को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया, जिसके बाद उनके डेटिंग की खबरें और तेज हो गईं। लेकिन अब सारा ने अपने और शुभमन गिल के रिलेसनशिप पर खुलकर बात की है। दरअसल, करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण 8’ में सारा अली खान और अन्नया पांडे ने अपने-अपने रिलेसनशिप पर खुलकर बात की। 9 नवंबर को आने वाले एपिसोड में सारा और अनन्या पांडे बतौर गेस्ट एंट्री करने वाली हैं। इस शो का नए एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है।

शो में Karan Johar  दोनों एक्ट्रेस से उनकी डेटिंग लाइफ और एक्स-बॉयफ्रेंड्स को लेकर सवाल पूछते हैं। जिस पर सारा अपने और Shubhman Gill की डेटिंग खबरों पर जवाब देती हैं। वहीं Ananya Panday भी हिंट देती हैं कि वह आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं।

ये भी पढ़े : BIGBOSS 17 : ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के kiss से मां हुई परेशान…video

शुभमन गिल को डेट करने पर सारा ने तोड़ी चुप्पी

करण ने जब सारा अली खान से पूछा कि क्या वह शुभमन गिल को डेट कर रही हैं, तो सारा कहती हैं कि, ‘आपने गलत सारा को पकड़ लिया है। सारा का सारा दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ा है।’ यहां सारा अली का इशारा सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की तरफ था। बता दें कि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के अफेयर के चर्चे इन दिनों काफी चर्चें में हैं। कभी शुभमन का नाम सारा अली खान के साथ जोड़ा गया तो कभी सारा तेंदुलकर के साथ।

सारा-अनन्या का एक्स बॉयफ्रेंड एक

प्रोमो में करण जौहर, सारा और अनन्या से पूछते हैं कि आप दोनों का कॉमन एक्स-बॉयफ्रेंड है। इसके जबाव में अनन्या ‘लाइगर’ बोलती हैं तो सारा उन्हें टोकते हुए ‘नो, नो, नो’ कहकर रोक देती हैं। यहां सारा और अनन्या का इशारा ‘लाइगर’ एक्टर विजय देवरकोंडा से था।

ये भी पढ़े : Alvish yadav case : थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस वालों पर गिरी गाज…फिर से शुरु होगी जांच

अनन्या डेटिंग आदित्य रॉय कपूर

करण ने जब अनन्या से पूछा कि उनके पास ऐसा क्या है, जो सारा अली खान के पास नहीं है। इसके जबाव में जब सारा ने कहा कि अनन्या के पास ‘द नाइट मैनेजर’ है। यहां ‘द नाइट मैनेजर’ आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज हैं, जिसमें वह लीड रोल में नजर आए थे। इसका मतलब साफ था कि अनन्या, आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। ऐसे ही जब करण जौहर ने आदित्य की एक और फिल्म ‘गुमराह’ का नाम लेकर पूछा कि क्या वह गुमराह हो रही हैं, तो अन्नया ने कहा कि, ‘आशिकी ऐसे ही होती है।’

देखें video :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

ये भी पढ़े : रश्मिका मंदाना का तेजी से वायरल हो रहा AI Video..बिग बी ने की लीगल एक्शन की मांग

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।