ईद के बाद बंपर कमाई की और सलमान खान की फिल्म #KKBKKJ, जानें इस वीक क्या होगा हाल

0
1206

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box office: फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहला वीकेंड पूरा कर लिया और शुरुआती तीन दिन की कमाई के आंकड़े के भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने शुक्रवार को 15.81 करोड़ रुपये, शनिवार को 25.75 करोड़ रुपये और रविवार को 26.61 करोड़ रुपये की कमाई की है।

इस तरह से फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले वीकेंड पर 68.17 करोड़ रुपये की कमाई की है। सलमान खान की फिल्म के लिए सोमवार से वीकडेज आ गए हैं और अब देखने वाली बात होगी कि आगे कैसे कमाई होती है और इससे तय होगा कि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप।

ये भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan रिलीज, टिकट खरीदने से पहले… जरा पढ़ लीजिए Twitter Review…

फिल्म की स्टोरी लाइन को क्रिटिक्स ने नापसंद किया और सोशल मीडिया पर एक्टर और उनकी इस फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन्स आ रहे हैं। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा शहनाज गिल, जगपति बाबू, दग्गुबाती वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल, विनाल भटनागर, मालविका शर्मा भी नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि सलमान खान की साल 2023 में फिल्म ‘टाइगर 3’ भी दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।