किश्‍वर के हाथों में रची सुयश के नाम की मेंहदी, आज बजेगी शहनाई

0
484

मुम्बई: छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी से सबके दिलों पर राज करनेवाली अभिनेत्री किश्‍वर मर्चेंट आज 16 दिसंबर को एक्‍टर-सिंगर सुयश राय से विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी से जुड़ी कई रस्‍मों की तस्‍वीरें सामने आ चुकी है जिसमें किश्‍वर हर पल को इंज्‍वॉय करती नजर आ रही हैं।

मेंहदी, संगीत से लेकर प्री-वेडिंग शूट की कलरफुल तस्‍वीरें सामने आई है जिसमें किश्‍वर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। किश्‍वर एक दृढ़ निश्‍चय वाली अभिनेत्री है। इसकी कुछ झलक ‘बिग बॉस 9’ में भी देखने को मिली थी। जब वो एक टास्‍क में आखिर तक टिकी थीं।

वे बिग बॉस की स्‍ट्रांन्‍ग प्रतिभागियों में से एक थीं। किश्‍वर और सुयश राय पिछले 6 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ‘बिग बॉस’ के सीजन 9 में नजर आये थे। दोनों की मुलाकात टीवी सीरीयल ‘प्‍यार की ये एक कहानी’ के सेट पर हुई थी।

किश्‍वर टीवी सीरीयल ‘एक हसीना थी’ और ‘इतना करो न मुझे प्‍यार’ में अपनी शानदार अदाकारी को लेकर सुर्खियों में रही थी। वे ‘बिग बॉस 9’ की सबसे स्‍ट्रांग प्रतिभागियों में से एक थी लेकिन टिकट टू फिनाले टास्‍क के दौरान वे 15 लाख रुपये लेकर घर से बाहर आ गई थी। फिलहाल वो सीरीयल ‘बह्मराक्षस- जाग उठा शैतान’ में नजर आ रही हैं।

Groom Nd bride to be 💘 #sukishkishaadi Suyyash stylist – @stylebysugandhasood

A photo posted by TEAM- KHUSHIVIKA🎀💕 (@sukish_lifeline) on

Bride dancing at her own sangeet💕💘 @kishwersmerchantt #SuKishKiShaadi

A video posted by TEAM- KHUSHIVIKA🎀💕 (@sukish_lifeline) on