किम कर्दाशियन ने पेड़ पर करवाया न्यूड फोटोशूट, तस्वीरें वायरल

0
631

नई दिल्ली: किम कर्दशियां की पहचान दुनियाभर में केवल अपनी न्यूडनेस तस्वीरों के कारण है। अब एक और तस्वीर उनकी वायरल हो रही है। जैसा कि आपको पता न्यूड पिक्चर पर स्टार्स हो या मॉडल हर कोई यूजर्स के ट्रोली का शिकार का होता ही है। अब किम की ये न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स के साथ ट्रोल हो रही है।

दरअसल, किम ने अपने फोटो शेयरिंग एप इंस्ट्राग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह पेड़ पर चढ़ी हुई है। यह फोटो पूरा न्यूड है, बस किम ने इस फोटो का कलर ब्लैक एंड व्हाइट रखा है साथ में सिर्फ पैरों में ब्लैट बूट्स पहने है।

किम ने फोटो के साथ लिखा है- “बहुत सम्मान की बात है कि मर्ट और मार्कस ने अपनी नई किताब के लिए मेरी फोटो खींची। इस किताब को तैयार करने में 20 साल लगे। यह 7 सितंबर को न्यूयॉर्क में रिलीज हो रही है।” तो ये साफ है कि ये तस्वीर किसी किताब के खिचीं गई है लेकिन सवाल ये है कि कितनी न्यूड क्यों? हालांकि किम की पहचान ही ये ही है।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने शेयर की अपनी न्यूड फोटो, दिया ये खूबसूरत मैसेज

ये भी पढ़ें: पहलाज निहलानी की फिल्म जूली 2 का बेहद बोल्ड ट्रेलर रिलीज, देखिए Video

गौरतलब है कि पिछले साल किम अपने सेक्स वीडियो के लीक होने के कारण चर्चा में बनी थी। मामला जैसे तैसे ठड़ा पड़ा था कि उनकी प्रेग्नेंट तस्वीरों ने खिलबली मचा दी। कुछ दिन पहले ही उनकी इस बात को लेकर आलोचना हुई थी कि वे फेमिनिज्मके नाम पर न्यूड सेल्फी शेयर करती हैं। वैसे कुछ भी कहो इन मॉडल को पता होता है कि कौनसा काम उन्हें सुर्खियों में ला सकता है। फिलहाल आप ये तस्वीरें देखें…

देखें तस्वीरें:

@crfashionbook

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on

Casual in Cabo

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढेें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)