20 दिन बाद करीना कपूर के घर आएगा नन्हा मेहमान

0
315

मुम्बई: करीना कपूर खान अपनी प्रेग्नेंसी के आठवें महीने में है। उनकी डिलीवरी जल्द ही होने वाली है। उनके पिता रणधीर कपूर ने मीडिया में करीना की डिलीवरी तारीख की पुष्टि कर दी है। करीना की डिलीवरी 20 दिसंबर तक हो सकती है।

रणधीर ने डिलीवरी की तारीख के साथ बताया कि करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी को बहुत अच्छी तरह से संभाला है। हम सब उसके बच्चे को बाहों में लेने का इंतजार कर रहे हैं। वह बहुत स्वस्थ हैं और बच्चा भी ठीक है। उसकी डिलीवरी 20 दिसंबर को होनी है। इस समय हम यह नहीं कह सकते कि वो सर्जरी करवाएगी या प्राकृतिक प्रक्रिया का पालन करेगी।

यह उसके डॉक्टर बताएंगे। वो बच्चे की स्थिति और करीना के स्वास्थ्य के आधार पर तय किया जाएगा। अभी के लिए हम सिर्फ आने वाले मेहमान के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।