करीना कपूर ने दिया बेटे को जन्म…

0
418
मुम्बई: सैफीना के फैंस को जिसका इंतजार था वो आखिरकार पूरा हुआ। जी हां करीना कपूर मां बन गई। उन्होंने मंगलवार सुबह 7.30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया। करीना और उनका बेटा दोनों स्वस्थ हैं। इससे पहले करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर सैफ ने कहा था- ”यह बेबी मेरे और करीना के रिलेशन को पूरा करेगा।” बता दें कि ये सैफ अली खान की तीसरी संतान है।
इससे पहले उनकी पहली पत्नी अमृता से एक बेटी सारा और बेटा इब्राहिम अली खान हैं। बता दें सैफ और करीना के दिए ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि बेटे का नाम तैमूर रखा गया है।
आपको ये भी बता दें कि तैमूर एक तुर्क शासक था। भारत में मुगल एम्पायर की नींव रखने वाला बाबर, तैमूर का पांचवा वंशज था।
  • 2012 में हुई थी सैफ-करीना की शादी
    सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर 2012 को 10 साल छोटी करीना कपूर से दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह रही हैं।
  •  21 सितंबर, 1980 को मुंबई में जन्मी करीना का अफेयर लंबे समय तक शाहिद कपूर के साथ चला, लेकिन शाहिद से ब्रेकअप के बाद उन्होंने सैफ का दामन थामा जो शादी तक पहुंच गया।
  • सैफ-करीना की जोड़ी को सैफीना के नाम से भी जाना जाता है। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्‍म टशन'(2008) की शूटिंग के दौरान हुई थी।
  • दोनों ने मीडिया के सामने कभी भी अपने रिश्‍ते को कबूलने से परहेज नहीं किया।

गौरतलब है कि हाल ही लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स में करण जौहर ने करीना को ‘ग्लैमर डिवा ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड दिया था। इवेंट में करण ने कहा, “करीना अब तक प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने देखी किसी थी एक्ट्रेस से कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं।” गौरतलब है कि करीना अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार काम में लगी रही हैं। उन्होंने आराम करने की बजाय ज्यादातर वक्त काम को दिया। वह फैशन शोज में रैंप वॉक करती और इवेंट्स में फोटो शूट कराती दिखाई दीं। करीना ने एक बार कहा भी था कि मैं जितना हो सके इस वक्त को यादगार बनाना चाहती हूं। और मैं चाहती हूं कि आप भी मेरे साथ इस वक्त को जिएं। नीचे देखिए सोशल मीडिया पर बधाईयों का सिससिला जारी….

पंचदूत ऑफर: कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो