मां बनने के बाद गर्ल गैंग के साथ आउटिंग पर निकली करीना कपूर

0
395
मुम्बई: एक्ट्रेस करीना कपूर मां बनने के बाद कैमरे के सामने आई। 17 दिन बाद करीना गर्ल गैंग के साथ आउटिंग पर निकलीं। इस दौरान बहन करिश्मा कपूर के अलावा मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा साथ थीं। चारों पाली हिल के एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आईं। इस दौरान करीना रेड गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं। करीना के अलावा मलाइका ब्लू डेनिम और व्हाइट टॉप, जबकि, करिश्मा पिंक टॉप के साथ ब्लैक ड्रेस में दिखीं। वहीं दूसरी ओर बांद्रा इलाके में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज भी स्पॉट हुईं।
इससे पहले, मां बनने के बाद करीना सैफ अली खान के साथ रोमांटिक डिनर पर मुंबई के ऑलिव रेस्टोरेंट गई थीं।  वैसे, करीना मां बनने के पहले भी पार्टी और इवेंट अटैंड करने को लेकर चर्चा में रही हैं। मां बनने के बाद करीना ने अपने खास दोस्तों के साथ क्रिसमस पार्टी एन्जॉय की थी। डिलिवरी के बाद करीना की ये पहली पार्टी थी।
kareena