मुम्बई: पॉपुलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) लंबे समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में चल रहे हैं। बीते दिन करण मेहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐसे खुलासे किए जिनसे सब कोई हैरान रह गए। दरअसल, करण ने अपनी वाइफ और एक्ट्रेस निशा रावल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, मेरी पत्नी का मेरे घर में अपने मुंह बोले भाई रोहित सेठिया के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। अब मुझे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है।
बता दें कि करण और निशा ने पिछले साल तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी और अपने बेटे काविश की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं पिछले साल निशा रावल ने करण के खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर FIR दर्ज करवाई थी और पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप भी लगाया था। तब करण ने इन आरोपों को गलत बताया था।
ये भी पढ़ें: Darlings की रिलीज से पहले ट्रेंड हुआ BoycottAliaBhatt, जानें क्या इसकी वजह?
भाई के साथ रिलेशनशिप में है-करण मेहरा
करण मेहरा ने कहा, ”14 महीने से मेरे घर में निशा के साथ रोहित सेठिया नाम का शख्स रह रहा है। इस व्यक्ति के साथ निशा का एक्स्ट्रा मटेरियल अफेयर चल रहा है। रोहित वो शख्स है, जो निशा का मुंह बोला भाई है, जिसने निशा का कन्यादान भी किया था। पिछले 14 साल से मैंने देखा है कि वह निशा से राखियां बंधवाते आया है, लेकिन आज वह दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं। रोहित खुद पहले से ही शादीशुदा है और उसकी एक 7 साल की एक बेटी भी है। लखनऊ का रहने वाला रोहित मेरी बीवी के साथ रह रहा है और इसकी जानकारी निशा की मां लक्ष्मी रावल को भी है।”
ये भी पढ़ें: Hot Picture: रणवीर सिंह ने करवाया न्यूड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर मची खलबली
करण को मिली जान से मारने की धमकी-
करण मेहरा ने आगे बताया कि वह निशा रावल के खिलाफ पिछले 14 महीनों से सबूत जुटाने में लगे हुए हैं। जिसके तहत करण ने 1400 पन्नों की करीब एक फाइल सबूत के तौर पर बनाई है, जिसे उन्होंने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में पेश करवाया है। करण ने कहा, ”हर किसी को लगता है मर्द है तो गलत होगा, लेकिन अगर मैंने ये सच्चाई नहीं बताई तो हमेशा मुझे गलत समझा जाएगा। निशा और रोहित सेठिया की तरफ से मुझे और मेरी पूरी फैमिली को जान से मारने की लगातार धमकियां दी जा रही हैं। मैं ये सच आपको इसलिए बता रहा हूं ताकि कल को अगर मुझे कुछ हो गया तो आपको सच्चाई मालूम होनी चाहिए।”
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं