कंगुवा का टीजर रिलीज, एनिमल से ज्यादा खूंखार हुए बॉबी देओल, यहां देखिए वीडियो

0
357

साउथ के सुपरस्टार सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी स्टारर ‘कंगुवा’ (Kanguva) का टीजर रिलीज हो चुका है। 51 सेकेंड के इस टीजर में कोई डायलॉग नहीं है, सिर्फ एक्शन की झलक है और ये एक्शन वाकिय कमाल के हैं। इस पीरियड ड्रामा फिल्म के टीजर में एक ओर जहां कई कबीले वाले वहीं दूसरी ओर पाइरेट्स नजर आ रहे हैं।

इन सबके बीच सूर्या टाइगर से भिड़ते भी नजर आए। फिल्म में सूर्या, कंगुवा और बॉबी विलेन उधीरन के रोल में नजर आएंगे। टीजर के लास्ट में दोनों का फेस ऑफ भी दिखाया गया है। फिल्म की कहानी 1700 से लेकर 2020 तक के दौर में ट्रैवल करेगी।

ये भी पढ़ें: माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के लिए महिला ने लगवाया बोटोक्स इंजेक्शन, अब हुई ऐसी हालात? पढ़ें खबर

‘कंगुवा’ एक पैन इंडिया फिल्म है जो इसी साल लगभग 38 ग्लोबल भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में सूर्या, बॉबी और दिशा के अलावा जगपति बाबू और योगी बाबू भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इसका निर्देशन सिरुथाई शिवा ने किया है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

मेकर्स इस फिल्म को अप्रैल 2024 में थिएटर्स में रिलीज करने वाले थे पर इलेक्शन के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। मेकर्स ने अभी इस फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है।

देखें टीजर

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।