NoFilterNeha में कंगना ने खोले राज, कभी पत्थरों के पीछे छिपकर करती थी टॉयलेट

0
464

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक चैट शो में बड़ी बेबाकी से सवालों का जवाब दिया। दरअसल कंगना नेहा धूपिया के चैट शो #NoFilterNeha में हिस्सा लेने पहुंची। जहां उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘रंगून’ की कुछ हैरान कर देने वाली बातें शेयर की। कंगना ने बताया शूट के दौरान हमने कपड़े पत्थरों के पीछे छिपकर बदले, ये ही नहीं पत्थरों के पीछे छुपकर टॉयलेट भी किया।

उन्होंने कहा कि फिल्म क्वीन के समय वो यूरोप कैफेस में कपड़े बदला करती थीं। और ऐसा ही उनके साथ विशाल भरद्वाज की फिल्म रंगून के समय भी हुआ। कंगना ने बताया, “यह हर बार होता है जब आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकाले जाते है। शुरू शुरू में यह अजीब होता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप स्टार हो या नहीं!”

कंगना ने कहा, “जिस तरह का प्रोजेक्ट आप चुनतें हैं यह उसपर निर्भर है| जैसे की रंगून, हमें अरुंचल प्रदेश की पहाड़ियों पर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि वहाँ कोई गाँव नहीं था, और न हीं कोई रेस्ट रूम्स!” “मैं पत्थरों के पीछे पेशाब करती थी, कपडे बदलती थी। मेरे ही लोग मुझे कवर करके खड़े होते थे। हर कोई ऐसे ही कर रहा था, शाहिद (कपूर) भी| वहाँ कुछ था ही नहीं तो आप क्या करते?” आपको बता दें कंगना इन दिनों अमेरिका में हंसल मेहता की फिल्म सिमरन की शूटिंग कर रही है।