कंगना रानौत ने पहली बार TV पर खोले अपने पहले प्‍यार समेत कई बड़े राज

0
538

मुम्बई: बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रानौत (kangana ranaut) ने अपनी पहली किस के एक्‍सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि उस वक्‍त उनका मुंह फ्रीज हो गया था। इसके अलावा कंगना ने अपने पहले प्‍यार और क्रश के बारे में भी कई खुलासे किए। कंगना ने एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान यह बातें लोगों के साथ शेयर कीं।

कंगना रनौत ने कहा, “शारीरिक संबंध हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन जब भी आपको संबंध बनाने की जरूरत महसूस हो तो आपको करना चाहिए। इससे ऑब्सेस्ड होने की जरूरत नहीं है।” कंगना ने कहा कि ज्यादातर लोगों के माता-पिता ये सोचते हैं कि हमारी पवित्र किताबें हमें शारीरिक संबंध की अनुमति नहीं देती हैं। हालांकि ऐसा नहीं है। कंगना ने बताया कि ब्रह्मचारी लोग अपनी सेक्सुअल एनर्जी को किसी दूसरी ऊर्जा में बदलने के तरीके इस्तेमाल करते हैं।

कंगना रानौत ने अपने बचपन का किस्सा शेयर करते हुए कहा कि वह जब वह नवीं कक्षा में पढ़ी थीं तब उन्‍हें अपने टीचर से प्‍यार हो गया था। उन्‍होंने कहा कि उस वक्‍त पर एक गाना खूब हिट हो रहा था कि ‘चांद छुपा बादल में।’ तो टीचर को इंप्रेस करने के लिए मैने भी नेट का दुपट्टा खरीदा था। उस वक्‍त पर क्‍लास में पढ़ने वाले छात्रों के मूछें तक नहीं निकली थीं। उस वक्‍त पर यंग एज थी, हम बड़े हो रहे थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

ये भी पढ़ें: 
Bigg Boss 13: आज टीवी पर होगा धमाल, सलमान ने किए शो में पहली बार 4 बड़े बदलाव
दुनिया में 4 करोड़ से ज्यादा लोग अब भी गुलाम, जानिए इस मामले में भारत का नम्बर कौनसा?