Watch: ‘कहानी 2’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में मोस्ट वॉन्टेड हैं विद्या बालन

0
406

मुंबई: विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘कहानी 2’ का 13 सेकंड के टीजर के बाद आज ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में विद्या काफी डरी-सहमी और भागती नजर आती हैं। दौड़ते समय उनका कार से एक्सीडेंट हो जाता है। जांच के दौरान पुलिस के रोल में नजर आ रहे अर्जुन रामपाल के हाथ एक डायरी लगती है, जिसमें कहानी लिखी होती है।

फिल्म में विद्या बालन दुर्गा रानी सिंह का रोल प्ले कर रही हैं, जिसे किडनैपिंग और मर्डर केस में वॉन्टेड दिखाया गया है। फिल्म में विद्या बालन के अलावा अर्जुन रामपाल और जुगल हंसराज भी हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर सुजॉय घोष और जयंतीलाल गडा हैं। यह फिल्म इसी साल 2 दिसंबर को रिलीज होगी। आपको बता दें इससे पहले विद्या फिल्म TE3N में नजर आई थी। जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छी कमाई नहीं कर सकी।

यहां देखें ट्रेलर: