रिलीज से पहले ही लीक हुआ ‘काबिल’ का ट्रेलर, राकेश रोशन परेशान

403

मुम्बई: ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘काबिल’ का ट्रेलर बुधवार शाम रिलीज हो गया है। लेकिन आपको बता दें कि ये ट्रेलर ऑफिशियल रिलीज नहीं हुआ बल्कि लीक हो गया। 2 मिनट 22 सेकेंड के इस ट्रेलर में ऋतिक और यामी गौतम दृष्टिहीन के रूप में दिखाए गए है। फिल्म में दोनों एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है कि दोनों कि जिंदगी पलट सी जाती है।

ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लगता है कि फिल्म में कहानी के साथ निर्देशक राकेश रोशन ने काफी काम किया है। हालांकि अभी तो केवल अंदाजा लगाया जा सकता है पिक्चर तो अभी बाकी है…।

आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें ऋतिक कह रहे हैं, ‘आपकी आंखे तो खुली रहेंगी पर आप कुछ देख नहीं पाएंगे। आपके कान खुले रहेंगे पर पर आप कुछ सुन नहीं पाएंगे। आपका मुंह खुला रहेगा पर आप कुछ बोल नहीं पाएंगे…और सबसे बड़ी बात, आप सब कुछ समझ जाओगे पर आगे किसी को समझा नहीं पाएंगे।’ फिल्म कहीं ना कहीं इसी लाइन के आसपास घुमती हुई नज़र आएगी। फिल्म में रोनित रॉय भी हैं. फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी.