Jurassic World Rebirth का ट्रेलर रिलीज, जुरासिक वर्ल्ड सीरीज में दिखेंगे सबसे खतरनाक डायनासोर्स

104

जुरासिक वर्ल्ड और जुरासिक पार्क सीरीज की फिल्मों को दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाता है। अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब मेकर्स ने जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का ट्रेलर लॉन्च किया है। फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होगी।

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का पहला और धमाकेदार ट्रेलर जारी किया जा चुका है। ट्रेलर में देखने को मिला कि फिल्म की शुरुआत स्कारलेट जोहानसन के किरदार जोरा बेनेट से होती हैं, जो एक सीक्रेट ऑपरेशन करने में माहिर है। वहीं, उन्हें एक बड़ा मिशन सौंपा जाता है, जिसमें उन्हें जीवित डायनासोर का डीएनए हासिल करने की जिम्मेदारी मिलती है।

इस खतरनाक और उनके लिए जरूरी मिशन में डॉ. हेनरी लूमिस (जोनाथन बेली), डंकन किनकैड (महरशला अली) और कुछ अन्य लोग भी शामिल होते हैं। ट्रेलर बेहद रोमांचक और डरावने दृश्य भी पेश करता है।

ये भी पढ़ें: Nora Fatehi का Snake सॉन्ग YouTube पर 8 करोड़ के पार, वर्ल्डवाइड छाया VIDEO


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

फिल्म में दिखेंगे सबसे खतरनाक डायनासोर
फिल्म में टी-रेक्स, वेलोसिरैप्टर, स्पिनोसॉरस, दिलोफोसॉरस और मोसासौर जैसे जाने-पहचाने डायनासोर नजर आने वाले हैं। इसके अलावा, एक नया डरावना जीव भी होगा, जो स्टार वार्स के रैन्कोर जैसा लगेगा। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता फ्रैंक मार्शल ने फिल्म के बारे में बताया है कि ये डायनासोर असली तो हैं, लेकिन वैज्ञानिकों ने उनमें बदलाव किए हैं, जिससे वे और भी ज्यादा अनोखे और खतरनाक बन गए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।